Sports – IND vs SL: अब भारत और पाकिस्तान की नहीं होगी भिड़ंत, चैंपियन बनने के लिए इस टीम से होगा मुकाबला #INA
Vaibhav Suryavanshi IND U19 VS SL U19: भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को शारजाह में 7 विकेट से शिकस्त दिया. भारत के लिए 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर भारत फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा. वैभव ने 67 रनों की पारी के दौरान 5 छक्के और 6 चौके लगाए. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में भारत ने महज 21.4 ओवरों में टारगेट को हासिल कर लिया.
ऐसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 46.2 ओवरों में 173 रनों पर ही समेट दिया. टीम के लिए लकविन अबेयसिंघे ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं शारुजन 42 रन बनाए. भारत के लिए चेतन शर्मा ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 3 विकेट हासिल किए. आयुष माह्त्रे ने 2 विकेट चटकाए. जबकि किरण को भी दो 2 सफलता मिली.
वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा विस्फोटक अर्धशतक
श्रीलंका के दिए 174 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष ओपनिंग करने उतरे.दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान वैभव ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. वैभव की इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
श्रीलंका को हराकर भारत ने फाइनल में बनाई जगह
श्रीलंका के दिए 174 रनों की लक्ष्य को टीम इंडिया ने 21.4 ओवरों 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. आयुष ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. कार्तिकेय ने नाबा द 11 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में एंट्री मार ली है.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कीर्तिमान, 22 साल बाद हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस बार दिल्ली कैपिटल्स की होगी ट्रॉफी, वजह कर देगी हैरान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/vaibhav-suryavanshi-scores-67-runs-ind-vs-sl-u19-asia-cup-semi-india-reaches-final-7780518