Sports – IND W vs WI W: जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना की विस्फोटक पारी, भारत ने वेस्टइंडीज को 49 रन से हराया #INA
IND W vs WI W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 49 रन से जीत दर्ज की. भारतीय टीम की जीत की नायिका जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना रहीं. दोनों ही खिलाड़ियों ने विस्फोटक अर्धशतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाई.
मंधाना और रोड्रिग्स का तूफानी अर्धशतक
स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने तूफानी अर्धशतक लगाते हुए भारत को जीत दिलाई. पारी की शुरुआत करने उतरी मंधाना ने 33 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 54 जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरी जेमिमा ने 35 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 73 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई.
भारत ने बनाए थे 195 रन
जेमिमा के 73 और मंधाना के 54 रन की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. उमा छेत्री ने 24 और ऋचा घोष ने 20 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 13 रन पर नाबाद रही थी. वेस्टइंडीज ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन करिश्मा रामचरक सबसे सफल रही. 4 ओवर में 18 रन देकर उन्हें 2 विकेट मिले.
146 रन बना सकी वेस्टइंडीज
196 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने कप्तान हैली मैथ्यूज का विकेट सिर्फ 2 के स्कोर पर खो दिया. इस झटके से टीम कभी नहीं उबर सकी. टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी और मैच 49 रन से हार गई. सर्वाधिक 52 रन डेंड्रा डॉटिन ने बनाए. वहीं कियाना जोसेफ ने 49 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी को चुनौती नहीं दे सकी. तितास साधु ने 3, दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब कभी गेंदबाजी नहीं कर पाएगा 712 विकेट ले चुका ये स्पिनर
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेहद करीबी मित्र का निधन, गम में डूबे दुनियाभर में फैले करोड़ों फैंस
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: विराट कोहली की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के खिलाफ दिया बयान, पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ind-w-vs-wi-w-jemimah-rodrigues-and-smriti-mandhana-hit-explosive-fifty-india-women-beat-west-indies-women-by-49-runs-in-1st-t20-8442802