Sports – 'हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है', बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने किया जवाब #INA
दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल- लुमिनाती टूर’ पर है. जिसमें उन्हें लोगों को खूब प्याप मिल रहा है. वहीं हाल ही में उनका कॉन्सर्ट इंदौर में था. जिसके बाद से वो विवादों में छाए हुए है. दरअसल, इंदौर में उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग को लेकर बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बीच दिलजीत दोसांझ ने अपना संगीत कार्यक्रम इंदौर के निवासी उर्दू कवि राहत इंदौरी को डेडिकेट किया. इस दौरान उन्होंने बजरंग दल पर इशारों इशारों में तंज भी कस दिया.
गजल में किया हिंदुस्तान का जिक्र
बजरंग दल के विरोध के जवाब में, पंजाबी स्टार ने रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट में इंदौरी की सबसे फेमस ग़ज़ल “किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है” का जिक्र किया. ग़ज़ल कहती है: “अगर खिलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है आसमां थोड़ी है. सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में/ किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है”.
“Sabhi ka khoon hai is mitti mein shamil, kisi ke baap ka hindustan thodi hai”
~ @diljitdosanjh sending clear message to people doing hate politics 🔥🔥
Truly a Nationalist 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/uiKN9N3jcy
— Jitesh (@Chaotic_mind99) December 8, 2024
नेता ने किया पुलिस से संपर्क
रविवार को, बजरंग दल ने दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट को आगे नहीं बढ़ने देने के लिए इंदौर पुलिस से संपर्क किया था. बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने कहा, “दिलजीत ने किसानों के विरोध के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है. वह खालिस्तान का भी समर्थक है. हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम नहीं करने देंगे. हमने प्रशासन को आवेदन देकर शो रद्द करने की मांग की है. अगर फिर भी आयोजन होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे.”
ब्लैक टिकट पर बोले
वहीं इससे पहले तेलंगाना सरकार ने भी शो से पहले दिलजीत को नोटिस भेजा था कि वह ऐसा कोई गाना नहीं गाएंगे. जिसमें शराब या नशे को प्रमोट किया जाएगा. दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे थे और उन्होंने लोगों से पूछा कि वह इसके लिए कैसे जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि काफी टाइम से इस देश में लोग कह रहे हैं कि कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे जाते हैं. यह मेरी गलती नहीं है कि टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं. इसमें बताओ एक कलाकार की क्या गलती है कि 10 रुपये का टिकट 100 रुपये में बेचा जाता है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के CM पर आग बबूला हुए सोनू निगम, बोले- शो से पहले चले जाया करो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/diljit-dosanjh-replied-amid-bajrang-dal-protest-he-said-hindustan-is-not-anyone-property-8416085