Sports – एडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हुई बदतमीजी, BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम #INA

Indian cricket team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है. ये डे नाइट टेस्ट है और गुलाबी गेंद से खेला जाना है. इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है. टीम के सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच एक बेहद हैरान करने वाली खबर आई है.

खिलाड़ियों के साथ हुई बदतमीजी

भारतीय टीम के खिलाड़ी पिंक बॉल टेस्ट के लिए एडिलेड में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. दरअसल, एडिलेड में जो जगह अभ्यास के लिए बनाई गई है वो बाउंड्री के करीब है. अभ्यास सत्र के लिए फैंस को एंट्री दे दी गई थी. इस वजह से करीब 3000 दर्शक स्टेडियम में आ गए.

भारतीय खिलाड़ियों को करीब में अभ्यास करता देख फैंस अपना आपा खो बैठे. वे सेल्फी की मांग करने लगे, बल्लेबाजो से छक्के और चौके लगाने की फरमाइश करने लगे. बॉडी शेमिंग करने लगे. इससे खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित हुआ. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब अभ्यास कर रहे थे तो उस समय सिर्फ 70 दर्शक ही स्टेडियम में मौजूद थे और कोई परेशामी कंगारु टीम को नहीं हुई. 

BCCI ने की ये मांग

खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मांग की है कि एडिलेड और इसके बाद होने वाले 3 टेस्ट में अभ्यास सत्र के दौरान दर्शकों की एंट्री रोक दी जाए. सीए बीसीसीआई की इस मांग को मान लिया है.  

भारत के लिए है चुनौती

भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट एक बड़ी चुनौती है. भारत पिछले दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट में महज 36 रन पर आउट हो गया था. उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम को आगे बढ़ना होगा. बता दें कि 5 टेस्ट की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रही है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से हराया था. 

ये भी पढ़ें-   Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 76 रन, आलोचकों की बोलती बंद

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK के दिग्गज खिलाड़ी को अब नहीं होगा मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने का गम, मिला है इतना महंगा गिफ्ट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले SRH का ये खिलाड़ी बना साउथ अफ्रीका टी 20 का कप्तान, एडेन मार्कराम की हो गई छुट्टी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/indian-cricket-team-was-misbehaved-in-adelaide-bcci-takes-big-step-7767485

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science