Sports- IOA: पीटी उषा ने ओलंपिक मेजबानी को लेकर दिया बयान, आईओए में चल रही आंतरिक कलह पर कही ये बात -#INA

Table of Contents

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को 2036 ओलंपिक और पैरालंपिक की मेजबानी की इच्छा जताते हुए आशय पत्र सौंपा था और खेल के इस महाकुंभ की मेजबानी के लिए कदम बढ़ा दिए थे। अब आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने भी इस बारे में बयान दिया है और उनका कहना है कि संगठन में कार्यकारी परिषद के सदस्यों के साथ विवाद के बावजूद वह इन खेलों की मेजबानी के लिए प्रतिबद्ध हैं। 


उषा आईओए सीईओ के रूप में रघुराम अय्यर की नियुक्ति के मामले में कार्यकारी परिषद के 12 सदस्यों के साथ विवाद में उलझी हुई हैं। भारत ने 2036 में होने वाले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करने की दिशा में पहला बड़ा कदम उठाते हुए देश की इच्छा व्यक्त करने से संबंधित आशय पत्र आईओसी को सौंप दिया है।


उषा ने कहा, आईओए के भीतर कुछ आंतरिक चुनौतियों के बावजूद, 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ बनी हुई है। आईओए आईओसी के साथ लगातार संपर्क में है और मुझे आशा है कि भारत को एक उदार मेजबान के रूप में देखा जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आईओसी सत्र के दौरान 2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक की मेजबानी के लिए भारत के दृष्टिकोण को सामने रखा था। तब से हमने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक और भविष्य के मेजबान आयोग के अधिकारियों के साथ नियमित संचार बनाए रखा है।


उन्होंने कहा, हम पेरिस ओलंपिक के दौरान आईओसी के साथ एक सार्थक चर्चा में भी लगे हुए थे। हमारे अधिकारियों ने पेरिस ओलंपिक के दौरान आईओसी द्वारा आयोजित कार्यकारी कार्यक्रम और पर्यवेक्षक कार्यक्रम में भाग लिया था। इन बातचीत और सीख को अपनाते हुए भारत ने इस साल अक्तूबर की शुरुआत में 2036 खेलों की मेजबानी के लिए आशय पत्र प्रस्तुत किया। 


लंबे समय से ओलंपिक मेजबानी की इच्छा जता रहा है भारत 
भारत लंबे समय से 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की इच्छा जता चुका है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई मौकों पर इस बारे में राय रखी और अपने इरादे जाहिर किए हैं। हालांकि, अब भारत ने इस दिशा में बड़े कदम उठाए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने नए खेल मंत्री मनसुख मांडविया को ओलंपिक मेजबानी हासिल करने के लिए आवश्यक उपायों पर एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की है। इस रिपोर्ट में एमओसी ने छह खेलों की पहचान की है जिन्हें भारत को मेजबानी मिलने पर ओलंपिक में शामिल किया जाएगा। इन खेलों में योग, खो खो, कबड्डी, शतरंज, टी20 क्रिकेट और स्क्वाश शामिल हैं।

Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News