Sports – IPL 2025: बेस प्राइस कुछ लाख, लेकिन मेगा ऑक्शन में इन 6 अनकैप्ड भारतीयों पर बरसेगा करोडों, पिछले सीजन किया था धमाका #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाला है. इस ऑक्शन में बड़े क्रिकेटर्स पर तो पैसा बरसेगा ही कई ऐसे युवा क्रिकेटर भी हैं जिनका प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा रहा था लेकिन उन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है. ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को बड़ी कीमत मिल सकती है. आईए जानते हैं ऐसे युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो इस बार मेगा ऑक्शन में धमाल मचा सकते हैं.

अंगकृष रघुवंशी  (Angkrish Raghuvanshi) 

19 साल के अंगकृष पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा थे. वे तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आते थे. अपनी ताबडतोड़ बल्लेबाजी से इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पहचान बनाई थी. पिछले सीजन 10 मैच में 155 से उपर की स्ट्राइक रेट से इस खिलाड़ी ने 163 रन बनाए थे जिसमें 8 छक्के और 16 चौके शामिल हैं. अंगकृष इस बार सिर्फ 10 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में है. लेकिन उनकी बैटिंग क्षमता को देखते हुए उन्हें 2 से 3 करोड़ तक मिल सकते है.  

वैभव अरोड़ा  (Vaibhav Arora)

वैभव अरोड़ा भी पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा थे. मिचेल स्टॉर्क और हर्षित राणा के साथ टीम की गेंदबाजी को घातक बनाने और टीम को चैंपियन बनाने में इस गेंदबाज की भी बड़ी भूमिका रही थी. पिछले साल 10 मैचों में 11 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज की बेस प्राइस 30 लाख है लेकिन ऑक्शन में उन्हें 2 से 3 करोड़ तक मिल सकता है.

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) 

आशुतोष शर्मा ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान खींचा था. 26 साल के इस बल्लेबाज ने 11 मैचों में 167.26 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे. सिर्फ 11 लाख की बेस प्राइस वाले इस बल्लेबाज के लिए टीमें 3 से 5 करोड़ तक खर्च कर सकती हैं.

अब्दुल समद  (Abdul Samad)

अब्दुल समद पिछले सीजन एसआरएच का हिस्सा थे. समद एक पावरफुल हिटर हैं. वे 16 लाख की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में हैं. पिछले 16 मैचों में 168 से उपर की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को एसआरएच ने 4 करोड़ में खरीदा था. इस बार उनकी कीमत 4 करोड़ को पार कर सकती है.

रसीख सलाम (Rasikh Salam) 

23 साल के रसीख सलाम पिछले सीजन डीसी का हिस्सा थे. वे एक ऑलराउंडर हैं. पिछले 11 मैचों की 6 पारियों में 40 और 9 विकेट उन्होंने झटके थे. उन पर 2 करोड़ तक की बोली लग सकती है. 

अभिनव मनोहर  (Abhinav Manohar)

अभिनव मनोहर पिछले कुछ सीजन से जीटी का हिस्सा थे लेकिन जीटी इस बल्लेबाज की क्षमता का उपयोग नहीं कर पाई. हाल में कर्नाटक की महाराजा टी 20 लीग में अभिनव ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन किया था और इसके बाद आईपीएल ऑक्शन में उन्हें बड़ी कीमत मिलने की संभावना बढ़ गई है. 30 लाख की बेस प्राइस वाले मनोहर पर 3 करोड़ या उससे ज्यादा की बोली लग सकती है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 3 साल बाद अपनी गलती सुधारेगी RCB, इस दिग्गज को खरीदने के लिए ऑक्शन में लगा देगी पूरी ताकत

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: गौतम गंभीर की वजह से फिर नहीं हो पाएगा इस खिलाड़ी का डेब्यू, 3 साल से टीम से हो रहा अंदर-बाहर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रोहित शर्मा या विराट कोहली, किसके नाम लिखा जाएगा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोई और आसपास भी नहीं


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/uncapped-players-vaibhav-arora-ashutosh-sharma-abdul-samad-angkrish-raghuvanshi-rasikh-salam-abhinav-manohar-have-base-price-in-lakhs-but-will-get-crores-in-ipl-2025-mega-auction-7593981

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News