Sports – IPL 2025: श्रेयस अय्यर पर खत्म हुआ सस्पेंस! KKR ने लिया ये फैसला #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे तक जारी हो जाएगी. इससे पहले रिपोर्ट्स से कई बड़े खुलासा हो रहे हैं. सभी खिलाड़ियों की धड़कने भी बढ़ी हुई है. हालांकि अभी तक किसी भी टीम की ओर से कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर को बड़ी खबर सामने रही है. 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को केकेआर रिटेन करेगी या नहीं इसपर अभी सस्पेंस बना हुआ था. कयास लगाए जा रहे थे कि कोकाता नाइट राइडर्स उन्हें रिलीज कर सकती है, क्योंकि टीम को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए पर्स वैल्यू की चिंता है, लेकिन अब अय्यर और KKR मैनेजमेंट के बीच बातचीत की रिपोर्ट सामने आई है. याद दिला दें कि IPL 2024 में केकेआर अय्यर की कप्तानी में ही चैंपियन बनी थी. 

श्रेयस अय्यर से KKR ने किया संपर्क

अब टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने बताया है कि आखिरकार KKR के मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर से संपर्क किया है. सूत्र ने बताया, “अय्यर पिछले साल टीम को खिताब दिलाई. वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी एक सफल कप्तान रहे. वो लीग में आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं, इसलिए यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं कि कई फ्रैंचाइजी अय्यर को खरीदने के प्रति दिलचस्पी दिखा चुकी हैं, लेकिन फिलहाल के लिए KKR ने चुप्पी साध रखी है.”

शाहरुख खान की BCCI से की थी ये मांग

जब BCCI अधिकारियों के साथ आईपीएल की टीमों की मीटिंग हुई थी. तब मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार KKR के मालिक शाहरुख खान ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ज्यादा खिलाड़ियों पर राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलनी चाहिए.

इसके बाद आईपीएल रिटेंशन नियम को BCCI ने जारी किया तो 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली. जबकि एक खिलाड़ी पर RTM इस्तेमाल करने की इजाजत दी. इन 6 खिलाड़ियों में रिटेन और राइट टू मैच की संख्या को ऊपर-नीचे किया जा सकता है. यह भी अपडेट है कि KKR सुनील नरेन, रिंकू सिंह (Rinku Singh) और हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है. इनके अलावा टीम वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर पर RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर ग्लेन मैक्सवेल को किया था ब्लॉक, इस हरकत से थे नाराज, IPL 2025 के रिटेंशन से पहले हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, ऑक्शन में CSK समेत ये 2 टीम बड़ा दांव लगाने को तैयार


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/kkr-management-in-talks-with-shreyas-iyer-ahead-retention-ipl-2025-kkr-retention-list-7372085

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News