Sports – IPL 2025: इंग्लैंड के इन 3 स्टार खिलाड़ियों की इस हरकत से BCCI परेशान, अब मेगा ऑक्शन से किया बाहर #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जद्दे में 24 और 25 नवंबर को होगा. आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से कुल 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. आईपीएल ने जब शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स की सूची में कई बड़े नाम नहीं हैं. इस बार की नीलामी में इंग्लैंड के 3 स्टार खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, और जेसन रॉय नहीं दिखेंगे. दरअसल ये खिलाड़ी आॉक्शन का तो हिस्सा होंते हैं, लेकिन खरीदे जाने के बाद ज्यादा नहीं खेलते हैं और लीग से नाम वापस ले लेते हैं.

क्रिस वोक्स 

IPL 2024 में पंजाब किंग्स ने क्रिस वोक्स को 4.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था, लेकिन इस सीजन वो निजी कारण की वजह से लीग में एक भी मैच नहीं खेले. अब वो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का भी हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि, वोक्स को किसी भी टीम ने शॉर्टलिस्ट नहीं किया है. माना जा रहा है कि वोक्स ने अपना बेस प्राइज ज्यादा रखा था. इसी वजह से वह आईपीएल 2025 के नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुए. 

जोफ्रा आर्चर 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने चोटिल होने के बावजूद आईपीएल 2023 की नीलामी में खरीदा था. आर्चर इस सीजन Mumbai Indians के लिए सिर्फ 5 मैच ही खेले थे. इसके बाद आईपीएल 2024 का वो हिस्सा नहीं बन पाए, यह तेज गेंदबाज ज्यादातर चोट की वजह से जूझता रहता है. इस बार आईपीएल 2025 के  मेगा ऑक्शन के लिए आर्चर को शॉर्टलिस्ट ही नहीं किया गया है. 

जेसन रॉय

इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय आईपीएल में कई बार नीलामी में बिके, लेकिन फिर वो अपना नाम वापस ले लेते थे और टीमों को इसे काफी नुकसान होता है. इस बार मेगा ऑक्शन के लिए जेसन रॉय को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि ज्यादा कीमत नहीं मिलने की वजह से वो नहीं खेल पाते थे. 

मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार हैं शामिल

IPL 2025 की मेगा ऑक्शन का भारत के अलावा दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा बनेंगे. भारतीय खिलाड़ियों में केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), ईशान किशन (Ishan Kishan), मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा जोस बटलर, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, जेम्स एंडरसन और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 43 के धोनी, 42 के एंडरसन को मौका…तो इस भारतीय दिग्गज को BCCI ने क्यों किया मेगा ऑक्शन से बाहर?

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर, ऑक्शन बोली नहीं लगाएंगी ये 3 टीमें, सामने आई बड़ी वजह


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/jofra-archer-and-jason-roy-not-in-shortlist-for-ipl-2025-mega-auction-7586074

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News