Sports – IPL 2025: इन 5 टीमों ने बदले अपने कप्तान, देखें अब किस टीम की कौन संभालने वाला है कमान #INA

IPL 2025 Captains List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन बहुत ही रोमांचक रहा. कुल 182 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने खरीदा. कई टीमों ने इसी नीलामी से अपने-अपने लिए कप्तान भी खरीदे हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन सभी टीमों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं. इसमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम शामिल हैं.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन टीमों ने खरीदे कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत को खरीदने की कोशिश तो की, लेकिन उन्हें खरीद नहीं पाए. फिर उन्होंने केएल राहुल पर बोली लगाई और उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है.

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले सीजन केएल राहुल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे. हालांकि, दिल्ली ने फाफ डु प्लेसिस को भी खरीदा है, जो कैप्टन मटेरियल प्लेयर हैं. ऐसे में अब दिल्ली की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है कि वह किसे कमान सौंपने वाली है.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स को भी नीलामी में अपने लिए कप्तान की तलाश थी और उन्होंने श्रेयस अय्यर पर निशाना साधा. अय्यर की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई और देखते ही देखते 20 करोड़ के पार चली गई. आखिर में पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये देकर अय्यर को खरीदा. ये बात साफ है कि पंजाब IPL 2025 में श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपने वाली है. आपको बता दें, अय्यर ने पिछले ही सीजन KKR को ट्रॉफी जिताई थी.

लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लखनऊ सुपर जायंट्स ने ही लगाई है. उन्होंने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसे में ये तय हो चुका है कि पंत अब लखनऊ की कमान संभालते नजर आएंगे. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से कई खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है. भुवी के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव तो कुछ खास नहीं है, लेकिन उनमें काबिलियत है. हालांकि, RCB विराट कोहली को एक बार फिर कैप्टन बनाने के बारे में सोच सकती है. ऐसे में फैंस को आरसीबी के ऐलान का इंतजार करना होगा कि वह किसे कप्तानी सौंपेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. जिस जुझारूपन से KKR ने अपने इस पुराने खिलाड़ी को खरीदा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फ्रेंचाइजी अपकमिंग सीजन में वेंकटेश को अपना कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी बनेगा अब RCB का कप्तान, ऑक्शन में मोटी रकम देकर खरीदा!

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: पर्थ टेस्ट खत्म होते ही अचानक भारत क्यों लौटे गौतम गंभीर, बड़ी खबर आई सामने


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/dc-lsg-rcb-pbks-kkr-buy-captain-in-ipl-2025-auction-for-next-season-7609167

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News