Sports – IPL 2025: इस बार आईपीएल में नजर नहीं आएंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, 2008 से 2024 तक किया फैंस का भरपूर मनोरंजन #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरु हो चुकी है. रिपोर्टों के मुताबिक नीलामी प्रक्रिया नवंबर 2025 के अंत में हो सकती है. ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी का लक्ष्य एक वैसे खिलाड़ियों को खरीदना होगा जिससे टीम मजबूत और संतुलित हो सके और खिताब जीतने की संभावना प्रबल हो. लेकिन इस बार न ही नीलामी में और न ही अगले सीजन में ये 3 दिग्गज खिलाड़ी दिखेंगे. आईए जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाडी…

शिखर धवन 

शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लिया है. 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी और उसी सीजन से इस रोमांचक लीग का हिस्सा रहे धवन ने अपने खेल से फैंस को काफी खुशी दी थी लेकिन अगले सीजन से ये खिलाड़ी नहीं दिखेगा. 2008 से 2024 तक 222 मैच में 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाते हुए धवन  ने 6769 रन बनाए हैं और लीग के टॉप स्कोरर में हैं. 

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के आखिरी मैच के बाद ही लीग से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वे अब इस टीम के मेंटर के रुप में दिखेंगे. कार्तिक भी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं और 2008 से 2024 के बीच 257 मैच में 22 अर्धशतक लगाते हुए दिनेश ने 4842 रन बनाए हैं. 

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा इस साल नवंबर में 42 साल के हो रहे हैं. फिलहाल वे एलएसजी का हिस्सा हैं. पिछले सीजन उन्हें खेलने का बहुत कम मौका मिला था. इसलिए संभावना है कि आईपीएल 2025 से पहले उन्हें रिलीज किया जा सकता है.  मिश्रा ने हालांकि संन्यास नहीं लिया है कि लेकिन दूसरी टीम भी शायद ही उनमें कोई दिलचस्पी दिखाए. ऐसे में वे भी आगमी सीजन में बतौर खिलाड़ी शायद ही दिखें. वे लीग के सफल गेंदबाजों में हैं. 2008 से 2024 के बीच 162 मैचों में वे 174 विकेट ले चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कप्तान की तलाश में ऑक्शन में उतरेगी पंजाब किंग्स, इन 3 धुरंधर कप्तानों पर होगी नजर

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: बल्ले से खतरनाक तो गेंद से घातक, ऑक्शन में इन 3 विदेशी ऑलराउंडर्स पर दिल्ली कैपिटल्स की होगी नजर

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बनाएंगे चैंपियन DC के ये 2 धुरंधर, ऑक्शन में किसी भी हद तक जाएगी टीम

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली हैं मजाकिया, मजेदार मिम्स और जोक शेयर करते हैं, दिग्गज क्रिकेटर का खुलासा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/dinesh-karthik-shikhar-dhawan-amit-mishra-who-played-ipl-from-2008-to-2024-will-not-be-seen-as-a-player-in-ipl-2025-7367081

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News