Sports – IPL 2025: ऋषभ पंत बनने वाले हैं इस चैंपियन टीम के नए कप्तान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा! #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमें स्ट्रैटजी बनाने में बिजी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले 5 प्लेयर्स को रिटेन करते हुए कोर टीम को बरकरार रखने की कोशिश की है. लेकिन, रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें सामने आ रही हैं कि CSK अपकमिंग सीजन में कप्तान बदलने के बारे में सोच रही है. उन्होंने इसके लिए एक अनुभवी प्लेयर को टारगेट करने का प्लान भी तैयार किया है.

CSK बदलना चाह रही है अपना कप्तान

आईपीएल 2025 में कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स सहित कई टीमों के कप्तान भी बदलेंगे. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि CSK भी कप्तान बदलने के बारे में सोच सकती है. इतना ही नहीं खबरों की मानें, तो एमएस धोनी की टीम IPL 2025 मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टारगेट करने वाली है, जिन्हें कप्तानी भी सौंपी जा सकती है.

जाहिर सी बात है कि पंत पहले दिल्ली के कप्तान थे और वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में वह अगर CSK में जाते हैं, तो जरूर चाहेंगे की पावर यानी कप्तानी उनके हाथ में रहे. चेन्नई को भविष्य के लिए एक तेजतर्रार विकेटकीपर की जरूरत है, जिसके लिए पंत बेस्ट ऑप्शन हैं. यही वजह है कि अब पंत के CSK की कमान संभालने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक इसपर कोई बयान नहीं दिया है.

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में नहीं दिखा था दम

आईपीएल 2024 में धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया और उन्हें कप्तानी सौंपी गई. यकवाड़ ने 14 मैचों में CSK की कप्तानी की, जहां 7 मैचों में वह टीम को जीत दिला पाए और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी और 5वें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हुई थी. कुल मिलाकर गायकवाड़ की कप्तानी में कुछ खास दम नहीं दिखा.

चेन्नई ने किन 5 प्लेयर्स को किया है रिटेन?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), मथीशा पाथिराना (13 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़) के नाम शामिल हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अब तक इस बात की कोई अलग से घोषणा नहीं की है कि आईपीएल 2025 में भी ऋतुराज गायकवाड़ ही टीम के कप्तान रहने वाले हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा ये खिलाड़ी, झट से टूटेगा 24.75 करोड़ वाला रिकॉर्ड!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR ने जिन्हें छोड़ दिया, उन 2 प्लेयर्स को खरीदना चाहती है CSK, नंबर-3 के हैं बेस्ट ऑप्शन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rishabh-pant-can-become-captain-of-chennai-super-kings-in-ipl-2025-can-replace-ruturaj-gaikwad-reports-7451942

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science