Sports – IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी पर 25 करोड़ खर्च करेगी RCB, हो गया बड़ा खुलासा #INA

IPL 2025: 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा है. इस बीच मिस्टर IPL के नाम से मशहूर रहे सुरेश रैना ने बताया है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 25 करोड़ रुपये में एक खिलाड़ी को खरीदने की तैयारी में है, क्योंकि टीम के पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.

RCB ने 25 करोड़ रुपये किए अलग

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार एक दो नहीं बल्कि 12 मार्की प्लेयर्स शामिल हुए हैं. लिस्ट में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे कई भारतीय स्टार्स भी शामिल हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचाने जाने वाले सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने बताया कि पंत को 25 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु उन्हें खरीददती है, तो इसमें हैरानी नहीं होगी.

रैना ने कहा, “ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान रहे हैं, तूफानी बल्लेबाज हैं और टॉप विकेटकीपर भी हैं. अगर आप उनकी ब्रांड वैल्यू पर नजर डालें तो स्पॉन्सरशिप के नजरिए से फायदेमंद रह सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें 25-30 करोड़ रुपये मिलने चाहिए. मेरे लिए यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर RCB पंत को खरीद लेती है, जिसके पास 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.”

RCB के पास हैं 83 लाख

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसमें विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार का नाम शामिल है. रिटेंशन के बाद फ्रेंचाइजी के पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. अब आरसीबी को नीलामी से खरीददारी कर अपनी पूरी टीम तैयार करनी होगी. एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए और अधिकतम 25 प्लेयर हो सकते हैं. इसलिए RCB कम से कम 15 और अधिकतम 22 प्लेयर्स को खरीद सकती है.

204 स्लॉट हैं खाली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने पास बरकरार रखा है. अब नीलामी में 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. हालांकि, मैक्सिमम 204 प्लेयर्स पर ही बिकेंगे, क्योंकि इतने ही स्लॉट्स खाली हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के निशाने पर होगा 2 पर्पल कैप जीत चुका ये पेसर, 9 साल तक था ‘बोल्ड आर्मी’ का हिस्सा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में मार्कस स्टोइनिस को टारगेट करेंगी ये 3 टीमें, 15 करोड़ के पार जाएगी बोली!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले मार्की प्लेयर, फिर बल्लेबाज, फिर… जानें किस तरह लगती है मेगा ऑक्शन में बोली?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/royal-challengers-bengaluru-can-buy-rishabh-pant-with-25-crore-predict-suresh-raina-before-ipl-2025-mega-auction-7597274

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science