Sports – IPL 2025: कौन सी टीम अपने किस खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल करेगी RTM, यहां देखें पूरी लिस्ट #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. अब तक तो सभी टीमों ने बिडिंग के लिए प्लेयर्स की लिस्ट भी तैयार कर ली होगी. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस ऑक्शन में RTM यानी राइट टू कार्ड की वापसी हुई है. तो इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कौन सी टीम के पास कितने RTM कार्ड हैं… साथ ही ये भी बताते हैं कि कौन सी टीम अपने किस पुराने खिलाड़ी के लिए RTM का इस्तेमाल कर सकती है. 

क्या होता है RTM?

राइट टू मैच कार्ड यानी RTM होता क्या है? 2017 से IPL में RTM को लाया गया था, जिसके तहत कोई भी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन के दौरान अपने पुराने खिलाड़ी यानी रिलीज किए गए खिलाड़ी को रिटेन करने का मौका देता है.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से हटा दिया गया था, लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से उसे हटा दिया गया था. हालांकि, अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों को एक बार फिर RTM इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है, जो टीमों को उनकी पुराने खिलाड़ी को खरीदने में मदद करेगा.

IPL 2025 में कौन सी टीम अपन किस प्लेयर के लिए यूज करेगी RTM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया है. यानी RCB के पास 3 RTM कार्ड हैं. बोल्ड आर्मी अपने पुराने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए अपने इस कार्ड को यूज कर सकती है.

पंजाब किंग्स : पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया, यानी उनके पास कुल 4 RTM कार्ड हैं. पंजाब लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, सैम करन, कगीसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों के लिए इस कार्ड को यूज कर सकती है.

गुजरात टायटंस : गुजरात टायटंस ने मेगा ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें राशिद खान, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान का नाम शामिल है. यानी केकेआर के पास अभी 1 RTM कार्ड बाकी है. GT अपने स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए RTM यूज कर सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स : IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 4 प्लेयर्स को रिटेन किया, जिसमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है. अब दिल्ली के पास 2 RTM कार्ड बचे हुए हैं. दिल्ली 

मुंबई इंडियंस : मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसमें जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को रिटेन किया है. मुंबई के पास एक RTM कार्ड है, लेकिन वह सिर्फ विदेशी खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल हो सकता है.

सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद ने ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें कप्तान पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड का नाम शामिल है. SRH के पास 1 RTM कार्ड बाकी है. हैदराबाद भुवनेश्वर कुमार के लिए आरटीएम इस्तेमाल कर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई सुपर किंग्स ने ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी का नाम शामिल है. माना जा रहा है कि CSK नीलामी के दौरान डेवॉन कॉन्वे के लिए RTM का इस्तेमाल कर सकती है.

लखनऊ सुपर जायंट्स: LSG ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया. फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान और आयुष बडोनी के नाम हैं. यानी 1 RTM कार्ड हैं. LSG देवदत्त पडिक्कल के लिए इसे इस्तेमाल कर सकती है.

2 टीमों के पास नहीं RTM

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर बरकरार रखा. इसमें से 2 टीमें ऐसी रहीं, जिन्होंने अधिकतम यानी 6 प्लेयर्स रिटेन किए. इसमें राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम शामिल है. हालांकि, इन दोनों टीमों के पास इनकी कोर टीम मौजूद है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के निशाने पर होगा 2 पर्पल कैप जीत चुका ये पेसर, 9 साल तक था ‘बोल्ड आर्मी’ का हिस्सा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में मार्कस स्टोइनिस को टारगेट करेंगी ये 3 टीमें, 15 करोड़ के पार जाएगी बोली!


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/which-team-will-use-rtm-card-for-their-old-player-in-ipl-2025-mega-auction-here-is-full-list-7597427

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science