Sports – IPL 2025: गेंद से कहर बल्ले से लाता है तूफान, RCB ऑक्शन में इस ऑलराउंडर के लिए खोल देगी खजाना #INA

IPL 2025 mega auction: आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी और लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक है लेकिन इस टीम ने पिछले 17 साल में कभी भी खिताब नहीं जीता है. हर साल टीम बड़े वादों के साथ उतरती है लेकिन सीजन की समाप्ति तक टीम और फैंस के खिताब जीतने के  अरमान धूल में मिल जाते हैं. आईपीएल 2025 के लिए नीलामी में अब ज्यादा समय नहीं बचा है.

नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नंवबर को होनी है. आरसीबी एक बार फिर से खिताब जीतने की कोशिश में है और इसके लिए नीलामी में उसे तगड़े खिलाड़ियों पर बोली लगानी होगी. ऑक्शन में इस बार एक 24 साल के खिलाड़ी के आरसीबी अपना खजाना खोल सकती है.

इस खिलाड़ी पर लगाएगी बड़ी बोली

आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. ऐसे में टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो उन्हें गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच जीतकर देने की क्षमता रखता हो. अपनी इस जरुरत को पूरा करने के लिए आरसीबी साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन पर बड़ी बोली लगा सकती है.

खतरनाक गेंदबाज और बल्लेबाज

मार्को जानसेन बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं जबकि दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी 20 में जानसेन ने महज 17 गेंद में 54 रन की पारी खेल अपनी बल्लेबाजी क्षमता का उदाहरण दिया है. इसके अलावा वे स्ट्राइक गेंदबाज हैं और शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा इस ऑलराउंडर पर आरसीबी इसलिए भी बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी क्योंकि ये अभी सिर्फ 24 साल के हैं और लंबे समय तक टीम को अपनी सेवा दे सकते हैं. इसलिए टीम के भविष्य को देखते हुए भी ये फैसला लिया जा सकता है.

इस टीम ने किया रिलीज

मार्को जानसेन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा था. उन्हें प्लेइंग XI में ज्यादा मौके नहीं दिए गए और अब नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है. जानसेन ने 2021 से 2024 के बीच जानसेन ने 21 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 20 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, तोड़ दिया इस दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तिलक वर्मा के तूफानी शतक के बाद अर्शदीप की घातक गेंदबाजी, भारत ने तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका को हराया


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-will-target-marco-jansen-in-ipl-2025-mega-auction-7579245

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News