Sports – IPL 2025: टीम के पर्स में है सिर्फ 41 करोड़, मेगा ऑक्शन में होगी परेशानी, कैसे बनेगी मजबूत स्कवॉड #INA

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों ने तैयारी कर ली है. इस ऑक्शन में एक टीम सिर्फ 41 करोड़ के साथ उतर रही है. ऐसे में बड़े स्टार्स को खरीदने और टीम को संतुलित बनाने में उसे बहुत मुश्किल आ सकती है.

सिर्फ 41 करोड़ के साथ उतरेगी ये टीम 

राजस्थान रॉयल्स ने 31 अक्टूबर को जारी अपने रिटेंशन लिस्ट में 6 खिलाड़ियों को रखा था और इनके लिए कुल 79 करोड़ खर्च कर दिए थे. अब टीम के पास सिर्फ 41 करोड़ मेगा ऑक्शन के लिए बचे हैं. ऐसे में टीम की  संतुलन के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदना आरआर के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. 

इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आरआर ने कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़, यशस्वी जायसवाल को 18 करोड़, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को 14-14  करोड़, शिमरोन हिटमायर को 11 करोड़ और संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया था. टीम को मेगा ऑक्शन में मीडिल ऑर्डर बैट्समेन, तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर और स्पिनर खरीदने हैं. इसमें आरआर को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

मुश्किल होगा बड़े खिलाड़ियों को टारगेट करना 

इस बार ऑक्शन में बड़े बल्लेबाज, विकेटकीपर्स, ऑलराउंडर्स, तेज गेंदबाजों, स्पिनर्स की भरमार है. लेकिन जितने भी बड़े क्रिकेटर हैं सभी पर बड़ी बोली लगने वाली है. रिपोर्टों के मुताबिक कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली 15 करोड़ के उपर जा सकती है. ऐसी स्थिति आरआर के लिए मुश्किल हो जाएगी. अगर वो किसी बड़े खिलाड़ी पर 15 करोड़ या उससे अधिक की बोली लगा भी दे तो फिर टीम के संतुलन के हिसाब से उसे दूसरे खिलाड़ियों को खरीदने में मुश्किल आएगी. ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कोच राहुल द्रविड़, निदेशक संगाकारा और कप्तान संजू सैमसन किस रणनीति के साथ ऑक्शन में उतरते हैं. 

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: सॉरी जसप्रीत बुमराह…दिग्गज खिलाड़ी का बुमराह पर आया चौंकाने वाला बयान, पढ़कर आप भी होंगे हैरान

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: पर्थ टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी के लिए ये टीमें पानी की तरह बहाएंगी पैसा,नाम जानकर हो जाएंगे हैरान


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rajasthan-royals-has-only-41-crores-in-purse-can-not-go-for-many-big-players-in-ipl-2025-mega-auction-this-may-cause-weak-squad-7600969

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science