Sports – IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन KKR पर होंगी सबकी नजरें, यहां जानें पर्स वैल्यू, टारगेट प्लेयर्स सहित हर डीटेल #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. नीलामी के दौरान हर किसी की नजर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर होगी, जिसने नीलामी से पहले ही अपना आधे से अधिक पर्स खाली कर दिया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको केकेआर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डीटेल्स के बारे में बताते हैं.

किन-किन प्लेयर्स को KKR ने किया है रिटेन

केकेआर सिर्फ दूसरी ही टीम है, जिसने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने भी 6 खिलाड़ी रिटेन किए हैं. उन्होंने अपने स्टार रिंकू सिंह, 2 विदेशी ऑलराउंडर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन किया है.

रिंकू सिंह 13 करोड़

सुनील नरेन 12 करोड़

आंद्रे रसेल 12 करोड़

वरुण चक्रवर्ती 12 करोड़

हर्षित राणा 4 करोड़

रमनदीप सिंह 4 करोड़

KKR का पर्स

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स अपने ट्रॉफी विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर को रिटेन करने वाली थी. मगर, अय्यर ने नीलामी में जाने का फैसला किया. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों सहित कुल 6 प्लेयर्स को रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा और इसके लिए टीम ने 57 करोड़ रुपये खर्च किए. अब डिफेंडिंग चैंपियन 51 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतर रही है.

नीलामी में खरीदना है अपना कप्तान

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर सहित कई बड़े नाम शामिल हैं. अब KKR को नीलामी से अपने लिए एक कप्तान भी खरीदना है. जाहिर तौर पर कप्तान के लिए इस टीम को बड़ी रकम खर्च करनी होगी. ऐसे में फ्रेंचाइजी युवाओं और अंडररेटेड प्लेयर्स पर दांव खेल सकती है.

कोलकाता नाइट राइडर्स अंगकृष रघुवंशी और सरफराज खान की तरह जा सकती है. इन दोनों पर दांव लगाया जा सकता है. इनके साथ-साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज को भी खरीदने की कोशिश कर सकती है, जिसे उसने ही रिलीज कर नीलामी में पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेन प्लेयर्स, पर्स वैल्यू और स्ट्रैटजी… यहां मिलेगी राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी हर जानकारी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में लास्ट मूमेंट पर शॉर्टलिस्ट हुए ये 3 खिलाड़ी, जोफ्रा आर्चर सहित ये नाम हैं शामिल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/kolkata-knight-riders-retained-players-name-purse-value-and-target-players-in-ipl-2025-mega-auction-7601864

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News