Sports – IPL 2025: 'पैसे के लिए नहीं…', ऋषभ पंत ने बताई DC से अलग होने की वजह, गावस्कर को दिया करारा जवाब #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को अब चंद दिन बचे हैं. उससे ठीक पहले स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने की बात लिखी है. आपको बता दें, रिटेंशन के दौरान DC ने उन्हें रिटेन नहीं किया था, नतीजन वह नीलामी का हिस्सा बन गए. हालांकि, अब पंत का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

सुनील गावस्कर ने कही बात?

इस वक्त चारों तरफ आईपीएल ऑक्शन की ही चर्चा है. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत के रिटेंशन पर प्रतिक्रिया दी. IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर दिया. चर्चा के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या पंत वापस दिल्ली में आएंगे तो उन्होंने कहा कि ऑक्शन के डायनामिक्स के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन दिल्ली फ्रेंचाइजी निश्चित रूप से उन्हें वापस पाना चाहेगी.

कई बार खिलाड़ी और उनकी फ्रेंचाइजी के बीच रिटेंशन की फीस को लेकर बातचीत होती है और इस बार खिलाड़ियों को पहले रिटेंशन से ज्यादा कीमत भी मिली. शायद पंत और दिल्ली के बीच इस बात पर सहमति न रही हो लेकिन मुझे यकीन है कि दिल्ली निश्चित रूप से पंत के लिए जाएगी.

Rishabh Pant ने क्या लिखा?

ऋषभ पंत 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतर रहे हैं. पूरी उम्मीद है कि पंत के पीछे कई टीमें जाएंगी और वह मेगा ऑक्शन में एक बड़ी कीमत हासिल कर सकते हैं. 

हालांकि, ऑक्शन से पहले पंत कुछ इमोशनल हुए और सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें पंत ने लिखा- ‘मैं ये दावे से कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसों के बारे में नहीं था…’ . पंत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनका ये जवाब सीधे तौर पर दिग्गज सुनील गावस्कर को ही था.

ऋषभ पंत हुए दिल्ली से अलग

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 2016 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था. तभी से वह इस टीम का हिस्सा थे. लेकिन, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. 9 साल बाद वह DC से अलग हुए. इसके बाद रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला कि ऋषभ पंत पैसों के बजाय दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति से खुश नहीं थे. वह दिल्ली के नए कोचिंग स्टाफ से ऋषभ पंत खुश नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वैसे तो कई बड़े नाम हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की है, तो वह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत को नीलामी में 25 करोड़ से ऊपर रकम मिलने की उम्मीद है. पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज, तेजतर्रार विकेटकीपर और बेहतरीन कैप्टेंसी विकल्प हैं. ऐसे में जो भी टीम इन्हें खरीदने में कामयाब होगी, उसे फायदे ही फायदे होंगे. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिचेल स्टार्क नहीं इस भारतीय तेज गेंदबाज के पीछे भागेगी KKR, अभी से कर ली है तैयारी!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं 5 सबसे खतरनाक ओपनर्स, मेगा ऑक्शन में इन्हें खरीदने के लिए जरूर होगी बिडिंग वॉर



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rishabh-pant-share-post-with-heart-touching-line-ahead-of-ipl-2025-mega-auction-7591637

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News