Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में अपनी गलती सुधारेगी RCB, अपने इस पुराने स्टार फिर से कराएगी टीम में एंट्री #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. 31 अक्टूबर तक सभी 10 टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को भेज देनी है. नवंबर के अंत में मेगा ऑक्शन होना है. आईपीएल का ये 18 वां सीजन होगा. लीग की सबसे लोकप्रिय और मजबूत टीम होने के बावजूद आरसीबी कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऑक्शन में टीम की रणनीति उन खिलाड़ियों को खरीदने की होगी जो उन्हें पहली बार खिताब दिला सके. इस नीति के तहत टीम अपने एक पुराने दिग्गज को खरीद सकती है.

इस दिगग्ज की हो सकती है आरसीबी में एंट्री 

आरसीबी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने पुराने खिलाड़ी और दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर से खरीद सकती है. आरसीबी के पास मौजूदा समय में कोई भी बड़ा स्पिनर नहीं है. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल डीसी के साथ हैं तो रवींद्र जडेजा सीएसके के साथ, अश्विन लगभग 38 साल के हो चुके हैं. ऐसे में युजवेंद्र चहल टीम के लिए बेहतर विकल्प हैं जो अगले 3 से 4 साल तक टीम के लिए खेल सकते हैं. इस वजह से चहल बतौर स्पिनर नीलामी में आरसीबी की पहली पसंद हो सकते हैं.

लंबे समय तक टीम के लिए खेल चुके

आरसीबी चहल के लिए नया नहीं है. वे इस टीम के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था. उन्हें रिलीज कर टीम ने बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया था. 34 साल के चहल ने 2014 से लेकर 2021 तक आरसीबी के लिए खेला था. इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका बड़ा नाम बना.

करियर पर नजर 

2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंंस, 2014 से 2021 तक आरसीबी और फिलहाल 2022 से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा युजवेंद्र चहल ने आईपीएल करियर में कुल खेले कुल 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं. आरआर की तरफ से उन्हें रिटेन करने की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऑक्शन में इस धुरंधर ऑलराउंडर के लिए RCB और MI में दिख सकती है जंग, गेंद और बल्ले से मचाता है आतंक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने कर दिया था खेल, हार्दिक की तरह गुजरात के इस बड़े खिलाड़ी पर डाल चुकी थी डोरे, GT ने ऐसे फेल किया MI का प्लान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG ने केएल राहुल के साथ कर दिया बड़ा खेल! 18 करोड़ में इस विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर चौंकाया


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-could-buy-its-old-star-yuzvendra-chahal-in-ipl-2025-mega-auction-7372796

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science