Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं ये 3 खिलाड़ी, अगर होते तो हर एक की कीमत जाती 20 करोड़ के पार #INA

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी से जुड़ी सबसे बड़ी चर्चा ये है कि इस बार कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा. क्या मिचेल स्टॉर्क का रिकॉर्ड टूटेगा या फिर ऐसा रिकॉर्ड बनेगा जो कई वर्षों तक बरकरार रहेगा. बहरहाल, 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हो रहे हैं. अगर वे ऑक्शन का हिस्सा होते तो उनमें सबकी कीमत 20 करोड़ के पार जाती. इन तीनों को उनकी टीम ने रिटेन कर लिया है. आईए देखते हैं कौन हैं वे खिलाड़ी…

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार खिताब जिताया है. रोहित को पिछले साल टीम ने कप्तानी से हटा दिया था ऐसे में माना जा रहा था कि वे टीम का साथ छोड़ेंगे और ऑक्शन में आएंगे. रोहित एक बेहतरीन कप्तान और सलामी बल्लेबाज हैं. ऐसे में उनकी कीमत 20 करोड़ के पार जाती लेकिन एमआई ने उन्हें 16.25 करोड़ में रिटेन कर लिया.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने भारत को टी 20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मुंबई को भी 5 बार चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. वे मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. उनके ऑक्शन में आने की चर्चा थी लेकिन मुंबई इंडियंस ने उन्हें भी 18 करोड़ में रिटेन कर लिया. अगर वे ऑक्शन में आते तो 20 करोड़ उनके लिए न्यूनतम होता.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके लिए कोई भी टीम आराम से 20 करोड़ उससे अधिक रुपये खर्च कर सकती है. क्योंकि सूर्या टी 20 में मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और अकेले दम टीम को जीत दिलाते हैं. लेकिन उन्हें भी मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन से बाहर ही रखा और 16.35 करोड़ में रिटेन कर लिया.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK में रैना और रायडू की कमी पूरी करेगा ये बल्लेबाज, ऑक्शन जमकर पैसा बरसाएगी धोनी की टीम

ये भी पढ़ें-  Virender Sehwag: 34 चौके, 2 छक्के, वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों पर ठोका दोहरा शतक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB को अगर बनना है चैंपियन तो मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदना होगा


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/if-rohit-sharma-jasprit-bumrah-and-suryakumar-yadav-were-included-in-ipl-2025-mega-auction-price-of-each-would-have-crossed-rs-20-crore-7598983

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science