Sports – IPL 2025: विल जैक्स को लेकर पहले ही हो गई थी MI और RCB में डील? ऑक्शन हॉल से लीक हुआ इनसाइड वीडियो #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है. 2 दिनों तक चली नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई, लेकिन मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिकों के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो सभी को हैरान कर गया. दरअसल एमाई ने जैसे ही विल जैक्स को खरीदा, उसके बाद आकाश अंबानी अपनी सीट से खड़े होकर आरसीबी के मालिक से हाथ मिलाने पहुंच गए. आईपीएल 2025 ऑक्शन में किसी खिलाड़ी को खरीदने के बाद पहली बार ऐसा सीन देखने को मिला है. अब फैंस ये सवाल कर रहे हैं कि क्या RCB और MI के बीच पहले से ही कोई डील हुई थी?

विल जैक्स की बोली के दिखा ये नजारा

IPL 2025 नीलामी में विल जैक्स का नाम जब सामने आया तो सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई. इसके बाद पंजाब किंग्स ने भी Will Jacks को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन फिर आखिरी में MI ने 5.25 करोड़ रुपये में विल जैक्स को खरीद लिया. इसके बाद आरसीबी से पूछा गया कि क्या वो विल जैक्स के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करेगी. RCB ने इससे इनकार कर दिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैसे ही ये फैसला लिया एमआई के मालिक आकाश अंबानी अपनी सीट से उठकर आरसीबी के टेबल पर चले गए और उसके मालिक से हाथ मिलाया. इसके बाद से फैंस दोनों टीमों पर फिक्सिंग का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. फैंस का मानना है कि दोनों टीमों के बीच इस खिलाड़ी को लेकर पहले ही डील हो चुकी थी.

RCB में गया MI का खिलाड़ी

वहीं मुंबई इंडियंस का एक खिलाड़ी भी आरसीबी में गया. आरसीबी ने टिम डेविड को 3 करोड़ की कीमत पर खरीदा है. टिम डेविड इससे पहले Mumbai Indians का हिस्सा थे. यही वजह है कि फैंस आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं. RCB फैंस इस बात से नाजार हैं कि विल जैक्स को वापस टीम में शामिल करना चाहिए थे.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/mumbai-indians-owner-akash-ambani-shake-hands-rcb-management-after-not-use-rtm-for-will-jacks-ipl-2025-mega-auction-fans-calls-fixing-7610272

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science