Sports – IPL 2025: सिर्फ 73 गेंद फेंकने वाले को दिए 11 करोड़, कहीं घाटे का सौदा तो नहीं कर बैठी ये टीम #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है. रिटेंशन लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों की रिटेंशन और उन्हें मिली रकम ने चौंकाया है तो कुछ खिलाड़ियों का रिटेन न होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आर्टिकल में हम एक ऐसे युवा गेंदबाज की बात करेंगे जिसकी रिटेंशन से ज्यादा उसको मिली प्राइस ने चौंकाया है.
11 करोड़ में हुए रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी की रिटेंशन लिस्ट में कई युवा खिलाड़ियों को बड़ी कीमत मिली है. इसी में एक हैं तेज गेंदबाज मयंक यादव. मयंक यादव को एलएसजी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. मयंक पिछले सीजन सिर्फ 12.1 ओवर की गेंदबाजी की थी. यानी सिर्फ 73 गेंद फेंकने वाले इस गेंदबाज को एलएसजी ने 11 करोड़ की बड़ी राशि में रिटेन किया है.
क्यों लिया ये फैसला?
मयंक भारत के सर्वाधिक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनके पास स्पीड के साथ साथ लाइन लेंथ है और गेंद में विविधता है जो उन्हें दूसरे गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा घातक बनाती है. पिछले सीजन में वे एलएसजी के लिए सिर्फ 4 मैच खेले थे. उसमें 2 मैच ही वे अच्छी तरह खेल सके थे और दोनों में टीम को जीत दिलाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. तीसरे मैच में वे इंजर्ड हो गए थे. चौथे मैच में उन्होंने वापसी की थी लेकिन बाहर चले गए थे. लेकिन शुरुआती 2 मैचों में ही अपने प्रदर्शन से उन्होंने दुनियाभर क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया था. बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. वे सिर्फ 22 साल के हैं उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जा रहा है. यही वजह है कि एलएसजी ने उन्हें रिटेन किया है.
क्यों हो सकता है नुकसान?
मयंक यादव के साथ वही समस्या है जो तेज गेंदबाजों के साथ होती है, इंजरी की समस्या. आईपीएल में इंजरी की वजह से वे लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहे. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान भी वे इंजर्ड हो गए हैं जिसकी वजह से वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में इंजरी उनके लिए बड़ी समस्या है. अगर वे IPL 2025 में भी इंजर्ड हुए तो 11 करोड़ में उन्हें रिटेन करने का एलएसजी का फैसला गलत साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB ने जिसे छोड़ा, उसे खरीदेगी CSK और बनाएगी अपना कप्तान, सामने आई बड़ी अपडेट!
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ना धोनी ना रोहित… ये हैं टॉप-10 सबसे महंगे रिटेन प्लेयर्स, टॉप पर 23 करोड़ी विदेशी
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में इतनी सख्त होने वाली है खिलाड़ियों की डाइट, जानिए कौन से सुपरफूड खाएंगे प्लेयर्स
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/mayank-yadav-bowled-only-73-balls-last-season-retained-by-lsg-for-ipl-2025-for-11-crore-may-be-loss-making-deal-7380170