Sports – IPL 2025: 18 करोड़ के खिलाड़ी को मेगा नीलामी में होगा तगड़ा नुकसान, शेयर की तरह गिरेगी कीमत #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा नीलामी होने वाली है. रिपोर्टों के मुताबिक नवंबर के आखिर में मेगा नीलामी हो सकती है. इस नीलामी में के लिए जहां सभी टीमें रणनीति बना रही हैं कि किन खिलाड़ियों को टागरेट करना है. वहीं खिलाड़ी भी अपनी प्राइस वैल्यू बढ़ाने के लिए मेगा नीलामी में उतरने को तैयार हैं. एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसकी मौजूदा फिस तो 18 करोड़ है लेकिन अगर वो मेगा नीलामी में जाते हैं तो शायद ही उन पर कोई इतनी बड़ी बोली लगाए.
इस खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किल
आईपीएल में फिलहाल एलएसजी का हिस्सा और टीम के कप्तान केएल राहुल की मौजूदा कीमत 18 करोड़ है. 2022 में इसी प्राइस पर एलएसजी ने उन्हें खरीदा था. लेकिन पिछले 2 साल में राहुल की फॉर्म में बड़ी गिरावट आई है. टी 20 और वनडे के बाद टेस्ट फॉर्मेट से भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है. पिछले साल उनका आईपीएल भी अच्छा नहीं रहा था. खबरे ये भी हैं कि एलएसजी उन्हें रिटेन करने के मूड में नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह उनका स्ट्राइक रेट है. ऐसे में अगर राहुल एलएसजी से रिटेन नहीं होते हैं और नीलामी में जाते हैं तो उन्हें बड़ा घाटा होगा. शायद ही उन्हें कोई इतनी बड़ी कीमत में खरीदे.
फॉर्म में लगातार गिरावट
एक समय था जब केएल राहुल को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले बड़े बल्लेबाज के रुप में देखा जाता था. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ आईपीएल में भी रन बनाते थे. लेकिन पिछले 2 साल में उनकी फॉर्म में इतनी गिरावट आई है कि कभी टीम के अगले कप्तान माने जा रहे राहुल आज तीनों फॉर्मेट से ड्रॉप हो चुकी हैं. उनके खेल से अग्रेसन खत्म हो चुका है. स्ट्राइक रेट नीचे जा चुका है. यही वजह है कि इस समय वे सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाले क्रिकेटर हैं. पिछले साल स्ट्राइक रेट की वजह से ही एलएसजी के ऑनर संजीव गोयनका के साथ भी उनकी झड़प हुई थी.
IPL रिकॉर्ड पर नजर
राहुल आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और 2013 से लेकर अबतक खेले 132 मैचों में 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 4683 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- BAN vs SA: स्पिन पिच पर कगिसो रबाडा की पेस का आतंक, साउथ अफ्रीका से पहले टेस्ट में बुरी तरह हारी बांग्लादेश
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/kl-rahul-who-was-bought-by-lsg-in-18-crores-may-loss-his-price-value-in-ipl-2025-mega-auction-7351458