Sports – IPL 2025: 2 भारतीय और 3 विदेशी, RCB को पहला खिताब दिलाएंगे ये 5 खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रिय टीमों की बात होती है तो आरसीबी हमेशा टॉप 3 की लिस्ट में रहती है लेकिन पिछले 17 सीजन में ये टीम एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं रही है. आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में टीम ने कई तगड़े खिलाड़ियों को खरीदा है. टीम में अब 5 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो उसे पहली बार चैंपियन बना सकते हैं. 2 खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों को पूर्व में चैंपियन बना चुके हैं. आईए जानते हैं ये 5 खिलाड़ी कौन हैं….

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली आरसीबी की बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ हैं. उनके आस पास ही टीम की बल्लेबाजी घूमती है. पिछले सीजन 741 रन बनाकर औरेंज कैप विनर रहे कोहली से टीम को इस बार भी ऐसी ही उम्मीदें हैं और वे इस उम्मीद पर हर सीजन की भांति खड़े भी उतरे हैं. चर्चा ये है कि कोहली अगले सीजन में एक बार फिर से टीम की कमान संभाल सकते हैं ऐसे अगर ओपनर कोहली का बल्ला चला तो वे टीम को पहला खिताब दिला सकते हैं. बता दें कि कोहली 2013 से लेकर 2021 तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

फिल साल्ट  (Phil Salt) 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट इस बार आरसीबी का हिस्सा हैं. साल्ट एक विस्फोटक ओपनर हैं. कोहली के साथ उनकी ओपनिंग पर इस बार फैंस की नजरें हैं. साल्ट ने केकेआर को IPL 2024 का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और 12 मैचों में 182 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे. चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है. अगर साल्ट पिछला प्रदर्शन दोहरा सके तो इस बार आरसीबी चैंपियन होगी. 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं. 2013 से वे एसआरएच के साथ जुड़े थे और 2016 में टीम को चैंपियन भी बनाया था. भुवी 2025 में आरसीबी का हिस्सा हैं. उनकी स्विंग और यॉर्कर चिन्नास्वामी में आरसीबी के लिए बेहद कारगर हो सकती है 2016 और 2017 में पर्पल कैप जीत चुके भुवी 2025 में अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए टीम को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं.

जोश हैजलवुड  (Josh Hazlewood) 

जोश हैजलवुड मौजूदा समय के श्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई को किफायती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. ऑक्शन में भुवी के साथ आरसीबी ने हैजलवुड को भी खरीदा था जिससे टीम की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है.  भुवी के साथ मिलकर हैजलवुड विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी करते हुए आरसीबी को चैंपियन बना सकते हैं. बता दें कि हैजलवुड आरसीबी के लिए पहले भी खेल चुके हैं. 

लियाम लिविंग्सटन (Liam Livingstone) 

मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर लियाम लिविंग्सटन को भी खरीदा था. ये खिलाड़ी टी 20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है और पूर्व पंजाब किंग्स और इंग्लैंड के लिए खेलते हुए अपनी क्षमता दिखा चुका है.  लिविंग्सटन अपने साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में संतुलन लाते हैं. वे आक्रामक बल्लेबाज हैं और चिन्नास्वामी के छोटे स्टेडियम में वे अगले सीजन छक्कों की बरसात करते हुए दिख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-   IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की ये हैं तीन ‘मोस्ट वैल्यूएबल’ टीम, RCB है तीसरे स्थान पर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK के लिए गायकवाड़ और कॉन्वे नहीं सबसे अहम होगा ये बल्लेबाज, ऑक्शन में मिले 3.4 करोड़, धोनी के साथ पहले भी खेल चुका है


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-these-2-indians-and-3-foreign-players-will-help-rcb-win-its-first-title-2-have-already-made-their-old-teams-champions-7781925

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News