Sports – IPL 2025: 3 आईपीएल टीमों के टारगेट पर होंगे जेम्स एंडरसन, इस खास वजह से लगेगी उनपर बड़ी बोली #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1575 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल है. 42 साल का ये गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका है, लेकिन इस बार उसने आईपीएल में खेलने का मन बनाया है. एंडरसन पर नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है, क्योंकि उनके पास स्किल के साथ-साथ बेशुमार अनुभव है, जिसका कोई भी टीम फायदा उठाना चाहेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स

अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स का इतिहास उठाकर देखें, तो मालूम चलेगा कि ये फ्रेंचाइजी हमेशा ही अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव खेलती है. ऐसे में CSK अनुभव के धनी जेम्स एंडरसन को भी खरीदकर अपने साथ जोड़ सकती है. यदि एंडरसन उनकी टीम में आते हैं, तो जाहिर तौर पर पेस अटैक को तो मजबूती मिलेगी ही साथ ही स्क्वाड में शामिल युवा गेंदबाजों को उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी जेम्स एंडरसन को स्क्वाड में शामिल कर सकती है. एंडरसन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का भरपूर अनुभव है, जिसका इस्तेमाल केकेआर अपने युवाओं को निखारने के लिए कर सकती है. यदि KKR एंडरसन को खरीददती है, तो ना केवल उनके अनुभव का फायदा होगा बल्कि उनके वैरिएशन से बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम वैसे तो युवाओं से सजी टीम रही है, लेकिन वह जेम्स एंडरसन को खरीद सकती है. एंडरसन किसी भी टीम में जाकर उस टीम के लिए मेंटॉर की तरह युवाओं को निखार सकते हैं. एंडरसन एक बेहतरीन पेसर रहे हैं, जिनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

आंकड़ें हैं लाजवाब

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 350 पारियों में 26.45 के औसत से 704 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उन्होंने 194 वनडे मैचों में 29.22 के औसत से 269 और 19 T20I मैच में 18 विकेट चटकाए हैं. जुलाई 2024 में ही इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 22 भारतीयों ने 2 करोड़ के साथ मेगा ऑक्शन में ड्राफ्ट किया नाम, देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Virat Kohli: क्या IPL 2025 में विराट कोहली दिखा पाएंगे कमाल, जानें क्या कहती है उनकी जन्म कुंडली

ये भी पढ़ें: IPL 2025:धमाकेदार होगा मेगा ऑक्शन, इन 17 देशों के खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/3-teams-can-bid-for-james-anderson-in-ipl-2025-mega-auction-for-special-reason-7463846

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science