Sports – IPL 2025: 42 की उम्र में IPL खेलना चाहता था ये दिग्गज खिलाड़ी लेकिन रह गया अनसोल्ड, टूट गया फैंस का दिल #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी खत्म हो चुकी है और सभी टीमें 18वें सीजन के लिए तैयार हैं. इस बार 182 खिलाड़ी बिके, लेकिन कुछ बड़े नाम ऐसे भी थे, जिन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. इनमें सबसे बड़ा नाम इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भी था. एंडरसन ने पहली बार आईपीएल नीलामी में हिस्सा लिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.

42 साल के जेम्स एंडरसन खेलना चाहते थे IPL

42 साल के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में खेलने के लिए 1.25 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा था. एंडरसन ने बीबीसी रेडियो से बातचीत में कहा था कि उन्हें आईपीएल में खेलने की बहुत इच्छा है. उन्होंने कहा था, “मुझमें अभी भी क्रिकेट के लिए जुनून है और मैं आईपीएल में खेलना चाहता हूं.”

दिग्गज को नीलामी में नहीं मिला कोई खरीददार

नीलामी में किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में रुचि नहीं दिखाई. इसकी एक बड़ी वजह यह हो सकती है कि एंडरसन ने पिछले 10 साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. वह पिछले कई सालों से सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. जुलाई 2024 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

एंडरसन का करिअर

एंडरसन ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट हैं. वनडे में उन्होंने 269 विकेट लिए हैं. इसके अलावा, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1126 विकेट दर्ज हैं. कुल मिलाकर एंडरसन ने 1500 से भी ज्यादा विकेट लिए हैं. इतने शानदार रिकॉर्ड के बावजूद आईपीएल में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा, जिससे उनके फैंस काफी निराश हुए.

फैंस की उम्मीद टूटी

जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का आईपीएल में अनदेखा होना हैरानी की बात है. फैंस को उम्मीद थी कि कोई टीम उन्हें जरूर खरीदेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शायद टीमें उनकी टी20 क्रिकेट से लंबी दूरी को लेकर चिंतित थीं. बावजूद इसके, एंडरसन का क्रिकेट के प्रति जुनून और आईपीएल में खेलने की इच्छा कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है.

बैटिंग करियर 

फॉर्मेट मैच (M) इनिंग्स (Inn) नॉट आउट (NO) रन हाई स्कोर (HS) औसत (Avg) बॉल्स (BF) स्ट्राइक रेट (SR) 100s 200s 50s चौके (4s) छक्के (6s)
टेस्ट 188 265 114 1353 81 8.96 3432 39.42 0 0 1 184 3
वनडे 194 79 43 273 28 7.58 560 48.75 0 0 0 23 0
टी20आई 19 4 3 1 1 1.0 2 50.0 0 0 0 0 0

बॉलिंग करियर 

फॉर्मेट मैच (M) इनिंग्स (Inn) बॉल्स (B) रन विकेट (Wkts) बेस्ट बॉलिंग (BBI) बेस्ट मैच बॉलिंग (BBM) इकोनॉमी (Econ) औसत (Avg) स्ट्राइक रेट (SR) 5 विकेट (5W) 10 विकेट (10W)
टेस्ट 188 350 40037 18627 704 7/42 11/71 2.79 26.46 56.87 32 3
वनडे 194 191 9584 7861 269 5/23 5/23 4.92 29.22 35.63 2 0
टी20आई 19 19 422 552 18 3/23 3/23 7.85 30.67 23.44 0 0

ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर को नहीं मिलेंगे 26.75 करोड़, भरना पड़ेगा मोटा टैक्स, खुद प्रीति जिंटा ने बताया

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/james-anderson-unsold-in-ipl-2025-mega-auction-knows-his-career-test-odi-t20-7612534

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News