Sports – IPL 2025: अजिंक्य रहाणे करेंगे बड़ा कारनामा, अगले सीजन तोड़ेंगे क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का ये रिकॉर्ड #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और विस्फोटक पारियां खेलते हुए मुंबई को फाइनल का टिकट दिलाया है. रहाणे इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं और 7 पारियों में 432 रन बना चुके हैं. रहाणे की ये फॉर्म केकेआर के लिए वरदान की तरह है जिसने ऑक्शन में उन्हें 1.5 करोड़ में खरीदा है और उन्हें अगला कप्तान बनाने की सोच रही है.
तोडेंगे गेल और एबी का रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे आईपीएल के अनडररेटेड क्रिकेटर्स में से एक हैं. उनके आंकड़ों पर गौर किया जाए तो वे बेहतरीन हैं और लीग के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं. रहाणे फिलहाल लीग के इतिहास के 12 वें सफल बल्लेबाज हैं और अगले सीजन निश्चित रुप से वे टॉप 10 में प्रवेश कर जाएंगे. इसी क्रम में रहाणे लीग के लीजेंड्री बल्लेबाजों क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के कुल रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
तीनों के रिकॉर्ड पर नजर
क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स दोनों IPL से संन्यास ले चुके हैं. 2009 से 2021 के बीच गेल ने 142 मैचों की 141 पारियों में 4965 रन बनाए हैं. वे फिलहाल लीग के 8 वें सफलतम बल्लेबाज हैं. वहीं डिविलियर्स 7 वें सफलतम बल्लेबाज हैं और 2008 से 2021 के बीच 184 मैच में 5162 रन बना चुके हैं. रहाणे ने 2008 से 2024 के बीच खेले 185 मैचों में 4642 रन बनाए हैं. अगर रहाणे IPL 2025 में 324 रन बना लेते हैं तो गेल का और 521 रन बना लेंगे तो डिविलियर्स के कुल रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रहाणे के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये संभव भी लगता है.
विराट, धवन और रोहित टॉप पर
आईपीएल इतिहास के सफलतम बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली पहले, शिखर धवन दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 252 मैचों में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए 8004 रन, शिखर धवन ने 222 मैच में 2 शतक और 51 अर्धशतक लगाते हुए 6769 रन और रोहित ने 257 मैचों में 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाते हुए 6628 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Rinku Singh: रिंकू सिंह पर छाया ‘पुष्पा’ का खुमार, अल्लू अर्जुन के स्टाईल को किया कॉपी, देखें Video
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: गाबा टेस्ट से टीम इंडिया के लिए आई बहुत बुरी खबर, WTC फाइनल हुआ दूर का सपना
ये भी पढ़ें- Sara Tendulkar: टीम इंडिया को सपोर्ट करने गाबा पहुंचीं सारा तेंदुलकर, किलर लुक ने लूटी महफिल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ajinkya-rahane-will-break-most-ipl-runs-record-of-ab-de-villiers-and-chris-gayle-in-ipl-2025-8440272