Sports – IPL 2025: RR से नीलामी में हुई सबसे बड़ी गलती, 12.50 करोड़ में खरीदा धोखेबाज विदेशी खिलाड़ी! #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से राजस्थान रॉयल्स ने कई मैच विनर्स खरीदे और एक बेहद मजबूत टीम तैयार कर ली है. लेकिन, इस नीलामी में राजस्थान ने एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए, जिसका अब तक आईपीएल में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. इतना ही नहीं पिछले कई सालों से उसकी फिटनेस भी चिंता का विषय रही है. 

राजस्थान रॉयल्स ने खर्च किए 12.50 करोड़ रुपये

IPL 2025 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने तो वैसे बड़ी ही समझदारी से खरीददारी की, लेकिन उन्होंने इस दौरान 12 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च करके इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को खरीद लिया. जोफ्रा लंबे वक्त से उनकी खराब फिटनेस टेंशन बढ़ाती रही है. 

अब ऐसे में राजस्थान ने इस खिलाड़ी को बड़ी रकम देकर खरीद तो लिया है, लेकिन अब वह आगामी सीजन तक फिट रहते हैं या नहीं ये किसी को नहीं मालूम. इसलिए उनका IPL 2025 में खेलना सस्पेंस में रह सकता है. हालांकि, उन्होंने नाम ड्राफ्ट किया, तो जाहिर है कि वह IPL खेलने में दिलचस्पी तो रखते हैं. मगर, उनका प्रदर्शन भी आईपीएल में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि, जोफ्रा पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. वह 2018 से 2021 तक रॉयल्स का हिस्सा थे.

IPL आंकड़े भी नहीं हैं कुछ खास

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भले ही राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को खरीदा हो, लेकिन इस गेंदबाज के आईपीएल रिकॉर्ड्स कुछ खास अच्छे नहीं हैं. अब तक इस गेंदबाज ने आईपीएल में कुल 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 24.4 के औसत से 48 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.43 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं.

मुंबई इंडियंस को लगा चुका है चूना

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था, क्योंकि तब मालूम था कि आर्चर आईपीएल 2022 के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

मगर, फिर आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने के लिए आर्चर आए, लेकिन एल्बो इंजरी के चलते वह सिर्फ 4 मैच खेलकर ही वापस इंग्लैंड लौट गए थे. इसलिए ये कहना गलत होगा कि मुंबई इंडियंस का ये दांव बिलकुल गलत साबित हुआ था. 

ये भी पढ़ें: IPL Record: 2008 से 2024 तक… यहां देखें कब, किस खिलाड़ी ने जीती है ऑरेन्ज कैप

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ही बनेगी इस बार चैंपियन, टीम में पहुंच गया है CSK का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rajasthan-royals-did-biggest-mistake-in-ipl-2025-mega-auction-to-buy-jofra-archer-7779435

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News