Sports – IPL 2025: CSK ने खर्च किए हैं 12 करोड़, छक्के लगाने में एमएस धोनी से भी आगे, 2 ओवर में मैच फिनिश करता है ये बल्लेबाज #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब 5 बार जीत चुकी सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ियों को जांच परख कर बोली लगाने के लिए जानी जाती है. ऐसा भी देखा जाता है कि जो खिलाड़ी किसी दूसरी टीम में नहीं चलता वो सीएसके में जाकर गदर मचाता है. 2023 में रहाणे इसका उदाहरण हैं. आईपीएल 2025 के पहले सीएसके के एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज को 12 करोड़ रुपये दिए हैं.
12 करोड़ किए खर्च
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सीएसके ने बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे को 12 करोड़ की बड़ी रकम में रिटेन किया था. सीएसके ने यूं ही इस खिलाड़ी पर इतनी बड़ी राशि खर्च नहीं की है. दुबे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ 2 ओवर में मैच का रुख अपनी टीम की तरफ मोड़ सकते हैं और ऐसा वे पिछले सीजन में करते रहे हैं. 3 दिसंबर को मुंबई के लिए खेलते हुए सर्विसेस के खिलाफ शिवम ने 37 गेंद में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में दुबे ने 7 छक्के लगाए.
पिछले 2 सीजन में सर्वाधिक छक्के
शिवम दुबे ने पिछले 2 सीजन में सीएसके के लिए न सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि सर्वाधिक छक्के भी उनके नाम हैं. 2023 में शिवम ने 16 मैचों में 35 छक्के लगाए थे और लीग के दूसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. वहीं 2024 में शिवम ने 14 मैचों में 28 छक्के लगाए थे. इस तरह छक्के लगाने वाले सीएसके लिस्ट में टीम के सबसे बड़े हिटर धोनी से भी आगे निकल चुके हैं.
हर ऑर्डर पर चलता है बल्ला
शिवम दुबे की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वे किसी भी ऑर्डर पर खेल सकते हैं. वे दबाव भी झेल सकते हैं और मीडिल ओवर में जब अमूमन रन गति कम होती है तब किसी भी गेंदबाज को बड़े शॉट भी लगा सकते हैं.दुबे जब अपने फ्लो में होते हैं सिर्फ 2 ओवर में मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ देते हैं. सीएसके के लिए वे लंबे समय से ऐसा करते रहे हैं और मैच जितवाते रहे हैं. IPL 2025 में भी टीम उनसे यही उम्मीद कर रही है. 2022 में सीएसके से जुड़े दुबे ने 41 मैच में 8 अर्धशतक लगाते हुए 1103 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट पिछले तीनों सीजन 156 से उपर रहा है.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS Pink ball Test: एडिलेड टेस्ट से पहले मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, लगा दूसरा झटका, इस धाकड़ बल्लेबाज के खेलने पर सस्पेंस
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: 2025 में भारत में खेला जाएगा टी 20 विश्व कप, जानें पाकिस्तान अपने मैच कहां खेलेगा?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बटलर और बोल्ट नहीं, इन 2 खिलाड़ियों का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स ने किया है ब्लंडर, होगा बड़ा नुकसान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-csk-has-given-12-crores-to-shivam-dube-for-his-six-hitting-ability-in-middle-over-which-is-better-than-ms-dhoni-7757785