Sports – IPL 2025: CSK के दिग्गज खिलाड़ी को अब नहीं होगा मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने का गम, मिला है इतना महंगा गिफ्ट #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन कई बड़े खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक रहा था. उन्हें ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. इन खिलाड़ियों में CSK का भी एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल था. लेकिन अब इस खिलाड़ी को एक ऐसा गिफ्ट मिला है जो मेगा ऑक्शन में न बिकने के गम को पूरी तरह खत्म कर देगा.
मिला है बेशकीमती उपहार
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पिछले सीजन तक CSK का हिस्सा रहे बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर रहमान को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. रहमान जैसे गेंदबाज के लिए अनसोल्ड जाना काफी हैरानी भरा था और उनके लिए भी व्यक्तिगत रुप से ये काफी निराशाजनक रहा होगा लेकिन अब उनका ये दुख काफी हद तक समाप्त हो गया होगा क्योंकि रहमान पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है.
खुद दी जानकारी
मुस्तफीजुर रहमान ने पिता बनने की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है. रहमान ने लिखा है कि सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा से आज हमें बेटे की प्राप्ति हुई है. बच्चे और मां दोनों ही खुश हैं. आप हमारे लिए दुआ करें.
Alhamdulillah! By the grace of almighty Allah today we are blessed with a baby boy. 💞 Both baby and mother are doing great. Keep them in your prayers.
— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) December 4, 2024
किसी को नहीं मिला था मौका
आईपीएल 2025 के लिए हुआ मेगा ऑक्शन बांग्लादेश के खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक रहा था. 2008 से शुरु हुए इस लीग में ये पहला मौका था जब ऑक्शन में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीददार नहीं मिला. मुस्तफीजुर रहमान भी इसका शिकार हो गए. रहमान लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं और पिछले साल सीएसके का हिस्सा थे. 2016 से 2024 के बीच 57 मैचों में उनके नाम 61 विकेट लिए हैं. पिछले सीजन 9 मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले SRH का ये खिलाड़ी बना साउथ अफ्रीका टी 20 का कप्तान, एडेन मार्कराम की हो गई छुट्टी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली और RCB को लगा बड़ा झटका, टीम के स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 19 साल के गेंदबाज को खरीदने के लिए CSK ने लुटाए करोड़ों, जो खलने नहीं देगा दीपक चाहर की कमी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-csk-player-mustafizur-rahman-will-no-longer-have-sorrow-of-remaining-unsold-in-mega-auction-as-he-becomes-father-of-a-son-7760262