Sports – IPL 2025: इन 3 विदेशी विकेटकीपर बैटर पर फैंस की रहेगी नजर, अगले सीजन बनेंगे मैच वीनिंग प्लेयर #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की टीमें बदल गई है. इस बार तीन ऐसे विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो अगले सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. यह खिलाड़ी क्रीज पर आते ही बल्ले से तबाही मचाते हैं. अगले सीजन में ऐसे ही तीन विदेशी विकेटकीपर हैं, जो धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इन्हें टी20 फॉर्मेट का खतरनाक बैटर माना जाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला चला तो फिर इनकी टीम फाइनल तक का सफर तय कर सकती है.
हेनरिक क्लासेन को SRH ने किया रिटेन
IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन किया था. पिछले सीजन SRH को फाइनल में ले जाने में क्लासेन ने अहम रोल अदा किया था. इस बार भी क्लासेन पूरे दम खम के साथ मैदान में नजर आएंगे. क्लासेन विस्फोटक पारी के लिए जाने जाते हैं मिडिल ऑर्डर में आकर विरोधी गेंदबाजों की नींद उड़ा देते हैं.
हनरिक क्लासेन का आईपीएल करियर
हेनरिक क्लासेन की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 35 मैचों में 993 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2024 में क्लासेन ने 171.08 की स्ट्राइक रेट और 39.92 के औसत से 479 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले. क्लासेन ने सीजन में 19 चौके और 38 छक्के लगाए. यह देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो कितने खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
RCB ने फिल साल्ट को खरीदा
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इंग्लैंड के स्टार ओपनर फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था, जो एक विकेटकीपर भी हैं और बल्ले से तबाही मचाते हैं. सॉल्ट के पास पहली गेंद से अटैक करने की जबरदस्त क्षमता है. वो बड़ी पारी खेलने के लिए पहचाने जाते हैं. अगर इस बैटर का बल्ला चला तो विरोधी टीम के गेंदबाजों के पसीने छुटने तय है.
फिल साल्ट का आईपीएल करियर
फिल सॉल्ट IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उन्होंने KKR के लिए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया था. साल्ट की आईपीएल करियर की बात करें तो वो 21 मैचों में 653 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका 34.37 का औसत और 175 का स्ट्राइक रेट रहा है.
गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने जोस बटलर
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ में खरीदा. पिछले सीजन तक बटलर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. बटलर उन विकेटकीपर्स में शामिल हैं, जो ओपनिंग करते हैं और टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं. अपनी विस्फोटक पारी से वो किसी भी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
जोस बटलर का आईपीएल करियर
जोस बटलर ने अब तक 107 आईपीएल मैचों में 147.53 के स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. बटलर जब भी क्रीज पर उतरते हैं तो उनको रोकना गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 8 स्टार ऑलराउंडर के साथ उतरेगी ये टीम, सभी मचाते हैं तबाही
यह भी पढ़ें: 2024 में Google पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया ये टूर्नामेंट, टॉप पर नहीं है T20 World Cup
यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी के साथ खेलने के लिए उत्साहित है ये युवा भारतीय खिलाड़ी, CSK को बनाना चाहता है छठी बार चैंपियन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/phil-salt-jos-buttler-heinrich-klaasen-these-3-dangerous-foreign-wicketkeeper-batsman-can-perform-well-in-ipl-2025-8426074