Sports – IPL 2025: GT करती है रिटेन तो शुभमन गिल को होगा बड़ा नुकसान! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा #INA

Shubhman Gill Salary IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट महज कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगी. इससे पहले रिपोर्ट्स में कई खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के माने तो गुजरात टाइटंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार कर ली है और गिल को बतौर कप्तान रिटेन कर रही है. एक चौंकाने वाला खबर सामने आया है कि गिल कम सैलरी में भी खेलने के लिए तैयार हैं. बता दें कि आईपीएल 2024 में गिल ने गुजरात की कप्तानी की थी और सीजन में खेलने के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिली थी.

शुभमन गिल को मिलेगी कम सैलरी

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से गुजरात टाइटंस के एक सूत्र ने बताया, “शुभमन गिल टीम के हित के लिए कम सैलरी लेने के लिए तैयार हो गए हैं. गिल चाहते हैं कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में टीम ज्यादा से ज्यादा पैसे लेकर जाए. कप्तान का कम सैलरी में मान जाने का मतलब है कि Gujarat Titans की टीम कई खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. शुभमन गिल कम उम्र में एक लीडर की तरह सोचने लगे हैं और मैनेजमेंट के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं.”

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में चले गए थे. जिसके बाद GT ने शुभमन गिल को टीम का कप्तान बना दिया. हालांकि बतौर कप्तान गिल का पहला सीजन अच्छा नहीं रहा था. Gujarat Titans पिछले सीजन प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 के सीजन में गिल टीम की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बनेंगे श्रेयस अय्यर, KKR कर रही रिलीज!

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर हुए KKR से बाहर! 24.75 करोड़ वाला खिलाड़ी को भी रिटेन नहीं करेगी केकेआर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/shubhman-gill-take-less-salary-for-ipl-2025-gujarat-titans-retention-list-before-mega-auction-7374980

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News