Sports – IPL 2025: CSK ने कैसे कर दी इतनी बड़ी चूक, 5 बार चैंपियन रही टीम में 1 भी… #INA
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की मजबूत टीमों में से एक है. सीएसके (CSK) खिलाड़ियों के चयन से लेकर मैच की रणनीति बनाने तक बाकी टीमों से ज्यादा मजबूत दिखाई पड़ती है. इसी का परिणाम है कि एमआई के साथ चेन्नई दूसरी टीम है जिसके पास 5 आईपीएल खिताब हैं. लेकिन आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में टीम से एक ऐसी भूल हो गई है जो सीजन के दौरान उसे भारी पड़ सकती है.
ये है चूक
सीएसके ने मेगा ऑक्शन में खलील अहमद, सैम करन और नाथन एलिस के रुप में 3 तेज गेंदबाजों को खरीदा है. उन्होंने पाथिराना को रिटेन किया था. टीम की तेज गेंदबाजी इन्हीं 4 के इर्द गिर्द घूमने वाली है. बाकी जो कुछ नाम और स्कवॉड में हैं उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं हैं. खलील, करन और एलिस गेंदबाजी में बड़ा नाम नहीं हैं.
खलील टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं तो करन एक ऑलराउंडर हैं वहीं एलिस ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी भी नियमित नहीं हैं. ऐसे में ये तीनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे नाम के रुप में चर्चित नहीं हैं जिनका खौफ बल्लेबाजों में है. ऐसे में सिर्फ पाथिराना के दम पर सीएसके विपक्षी टीम पर कैसे दबाव बना पाएगी. ये एक सोचनिय विषय है. इसका असर टीम के परिणाम पर भी पड़ सकता है.
इस विभाग की तरह कर सकते थे मजबूत
सीएसके के पास पहले से जडेजा थे. इसके बाद बाद भी टीम ने आर अश्विन और नूर अहमद पर क्रमश: 9.75 करोड़ और 10 करोड़ खर्च कर टीम के साथ जोड़ा. अगर वे किसी भारतीय या विदेशी तेज गेंदबाज को भी जोड़ पाते तो उनकी तेज गेंदबाजी भी काफी मजबूत होती. विकल्प के रुप में स्टॉर्क, हेजलवुड, शमी थे लेकिन टीम ने किसी पर दाव नहीं लगाया. चेन्नई की पिच स्पिनर के अनुकूल होती है इसलिए वहां टीम को आसानी हो सकती है लेकिन बाहर के मैचों में टीम को मुश्किल होगी.
आईपील 2025 के लिए सीएसके स्कवॉड
रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे , राहुल त्रिपाठी , रचिन रवींद्र , आर. अश्विन , खलील अहमद , नूर अहमद , विजय शंकर , सैम कुरेन , शेख रशीद , अंशुल कंबोज , मुकेश चौधरी , दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह , नाथन एलिस , जेमी ओवरटन , कमलेश नागरकोटी , रामकृष्ण घोष , श्रेयस गोपाल , वंश बेदी , आंद्रे सिद्दार्थ
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: सिर्फ विराट कोहली के नाम है ये रिकॉर्ड, 5 साल पहले किया था ये कारनामा
ये भी पढ़ें- रैना-जडेजा को भूल जाएंगे, जब सुनेंगे इस खिलाड़ी का नाम, 22 साल पहले विदेश में टीम इंडिया को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप में भारत पर भारी पड़ा पाकिस्तान, टीम इंडिया इंडिया को मिली बड़ी हार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/csk-has-not-bought-any-international-pacer-in-mega-auction-it-may-hamper-their-chances-in-ipl-2025-7661840