Sports – IPL 2025: 'पढ़ा-लिखा होना जरूरी है…' PHD कर रहा है KKR का ये बल्लेबाज, फ्यूचर के लिए बनाया है स्पेशल प्लान #INA

IPL 2025: आपने अक्सर देखा होगा कि क्रिकेटर बनने वाले खिलाड़ियों की पढ़ाई-लिखाई खेल के चक्कर में छूट ही जाती है. विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे तमाम दिग्गज 10वीं और 12वीं तक ही पढ़े हैं. लेकिन, हम आपको एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो आईपीएल 2025 में केकेआर का हिस्सा है और जल्द ही उसके नाम के आगे डॉक्टर लगने वाला है.

नाम के आगे लग जाएगा डॉक्टर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर वेंकटेश अय्यर को वापस अपने साथ जोड़ा. अब एक इंटरव्यू के दौरान वेंकटेश ने खुलासा किया है कि वह पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं और जल्द ही उनके नाम के आगे डॉक्टर लगने वाला है.

वेंकटेश ने कहा, ‘मरते दम तक आपकी एजुकेशन आपके साथ रहती है. ये बात हर कोई जानता है कि एक क्रिकेटर 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकता. एक एजुकेटेड व्यक्ति होने के नाते, इससे मुझे मैदान पर सही फैसले लेने में मदद मिलती है. मैं अपनी PHD (फाइनेंस) कर रहा हूं, आप अगली बार डॉ. वेंकटेश अय्यर के रूप में मेरा इंटरव्यू लेंगे.’

वेंकटेश ने प्राइज टैग पर दी प्रतिक्रिया

वेंकटेश अय्यर को वापस अपने साथ जोड़ने के लिए KKR ने IPL 2025 में 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए. ऐसा माना जा रहा है कि उनके ऊपर प्राइज का प्रेशर हो सकता है. मगर, वेंकटेश ने इसपर बड़ी ही अच्छी बात कही है.

उन्होंने कहा, ‘जब एक बार आईपीएल शुरू हो जाता है, तो फिर फर्क नहीं पड़ता है कि आपको 20 लाख रुपये में खरीदा गया है या 20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. आपको अपनी टीम के लिए मैच जीतना है. यही टारगेट होता है.’

वेंकटेश को मिल सकती है कप्तानी

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को वापस जोड़ने में असफल रही. फ्रेंचाइजी ने सबसे बड़ी रकम वेंकटेश के लिए 23 करोड़ 75 लाख खर्च की. इसके बाद से माना जा रहा है कि अपकमिंग सीजन में ये खिलाड़ी टीम की कप्तानी संभाल सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, नंबर-1 पर चौंकाने वाला नाम

ये भी पढ़ें: How to Become Cheerleader in IPL: चीयरलीडर्स बनने के लिए चाहिए ये क्वालिटीज, अगर आपमें हैं तो कमा सकती हैं लाखों


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/kkr-star-batsman-venkatesh-iyer-says-next-time-you-will-interview-me-as-a-doctor-ahead-of-ipl-2025-8286919

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News