Sports – IPL 2025: LSG के बल्लेबाज ने पाकिस्तान टीम को रौंदा, छक्के और चौके की लगाई झड़ी, 205 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खुशखबरी है. टीम का एक खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टी 20 मैच में इस खिलाड़ी ने ऐसी धुआंधार पारी की खेली की पाकिस्तान पर अकेले दम पर भारी पड़ गया और अफ्रीका धमाकेदार जीत दिला दी.
205 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था लेकिन 28 पर ही पाकिस्तान ने उसके 3 विकेट गिराकर उसे मुश्किल में डाल दिया था. लेकिन इसके बाद डेविड मिलर आए और फिर साऊथ अफ्रीका के लिए सबकुछ बदल गया. मिलर ने 40 गेंद पर 82 रन की पारी खेली जिसमें 8 छक्के और 4 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205 का रहा. इसी पारी के दम पर अफ्रीका ने 183 रन बनाए और पाकिस्तान को 172 पर रोककर 11 रन से जीत दर्ज कर लिए.
LSG ने ऑक्शन में खरीदा था
डेविड मिलर 2022 से लेकर 2024 तक गुजरात जायटंस का हिस्सा थे लेकिन 2025 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. मिलर मिडिल ऑर्डर के एक बेहतरीन और विस्फोटक बल्लेबाज हैं. उनकी इसी क्षमता की वजह से ऑक्शन में एलएसजी ने उन पर दाव लगाया और 7.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.
IPL करियर
मिलर 2012 से IPL खेल रहे हैं और खुद को एक भरोसमंद और विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में स्थापित कर चुके हैं. अबतक 130 मैच खेल चुके मिलर ने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2924 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140 के करीब है. मिलर IPL में एलएसजी से पहले
पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- T20 के बाद पड़ोसी देश में शुरु हो रही T10 सुपर लीग, यहां देखें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने, अन्य तीन गेंदबाजों में भारत से कौन?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मचा देता तहलका, अगर ऑक्शन में आता 22 साल का ये विस्फोटक बल्लेबाज, कीमत जाती 15 करोड़ पार
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/david-miller-hits-82-runs-on-40-balls-with-8-sixes-and-4-fours-against-pakistan-lsg-bought-him-for-ipl-2025-for-7-crore-fifty-lakh-8426950