Sports – IPL 2025 Mega Auction Live: बस कुछ ही घंटो में शुरू होगा मेगा ऑक्शन, पंत-केएल राहुल और अय्यर की चमकेगी किस्मत #INA

IPL 2025 Mega Auction Live Update: आखिरकार वो दिन आ गया जिस दिन का क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों को इंतजार था. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 अक्टूबर को जेद्दा में किया जाएगा. नीलामी के लिए पहले 574 खिलाड़ियों की नाम शॉर्टलिस्ट किया गया था, मगर अब जोफ्रा आर्चर समेत 3 नाम और जुड़ गए हैं. मेगा ऑक्शन में अब 577 खिलाड़ी शामिल होंगे. जिनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी हैं. हालांकि 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकने वाली है, क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली है. 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, युजी चहल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार जैसे भारतीय खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में जोस बटलर, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोयनिस जैसे स्टार प्लेयर्स ऑक्शन का हिस्सा होंगे. 42 साल के जेम्स एंडरसन नीलामी में सबसे उम्रदराज प्लेयर होंगे, वहीं बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. 

कितने बजे शुरू होगी नीलामी? 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट की टाइमिंग की वजह से नीलामी की समय को आगे बढ़ाया गया है.

कहां देख सकेंगे LIVE?

आप IPL 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव 2 जगह देख सकते हैं. नीलामी लाइव टीवी पर देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर देख सकते हैं FREE?

आईपीएल 2025 की नीलामी को आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. मोबाइल पर आप मुफ्त में जियो सिनेमा एप पर लाइव देख सकते हैं. वहीं अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है, तो जियो सिनेमा के ऐप में टीवी पर भी नीलामी को लाइव देख सकते हैं. 

किस टीम के पर्स में है कितना पैसा?

पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 9.5 करोड़ खर्चे)

सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)

मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)

लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)

राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी- (रिटेंशन में 79 करोड़ रुपये खर्चे)

चेन्नई सुपर किंग्स- 65 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 55 करोड़ खर्चे)

कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 69 करोड़ रुपये खर्चे)

गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)

दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 47 करोड़ खर्चे)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-  83 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 37 करोड़ खर्चे).

IPL 2025 के लिए रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

पंजाब किंग्स – प्रभसिमरन सिंह और शशांक.

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा.

आरसीबी – विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल.

चेन्नई सुपर किंग्स -रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, एमएस धोनी और मथीशा पथिराना.

दिल्ली कैपिटल्स – अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ट्रस्टन स्टब्स और कुलदीप यादव.

लखनऊ सुपर जायंट्स –  निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मयंक यादव, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, राशिद खान और शाहरुख खान.

राजस्थान रॉयल्स -संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर और संदीप सिंह. 

सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी और ट्रेविस हेड.

कोलकाता नाइट राइडर्स – आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा.

मार्की लिस्ट 

आईपीएल 2025 के नीलामी में 6-6 खिलाड़ियों वाली दो मार्की लिस्ट तैयार किया गया है. पहले में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क शामिल हैं. दूसरे में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं. 

आईपीएल 2025 की नीलामी दो मार्की सेटों के साथ शुरू होगी. उसके बाद कैप्ड खिलाड़ियों का पहला सेट सामने आएगा, जिन्हें बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, विकेटकीपर, स्पिनर और ऑलराउंडर में बांटा गया है. फिर अनकैप्ड खिलाड़ियों का नंबर आएगा. इसके बाद एक्सीलेरेशन राउंड शुरू होगा. 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से जुड़ी सभी ताजा अपडेट के लिए न्यूज नेशन के साथ बने रहें…

यह भी पढ़ें:  Sanju Samson: मेगा ऑक्शन से ठीक पहले संजू सैमसन ने बदला अपना नाम, लिया चौंकाने वाला फैसला

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सचिन का नाम नहीं आएगा काम, मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर का बिकना हुआ मुश्किल, घरेलू टूर्नामेंट में ऐसे कराई अपनी फजीहत


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-mega-auction-live-update-csk-rcb-mi-kkr-pbks-rr-lsg-dc-srh-gt-rishabh-pant-kl-rahul-shreyas-iyer-ishan-kishan-jos-buttler-siraj-7604130

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News