Sports – IPL 2025: अगले सीजन इन टीमों के पास होगी सबसे खतरनाक फिनिशर्स, किसी भी गेंदबाज की उड़ा सकते हैं धज्जियां #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी समय है, लेकिन इसकी तैयारियां शुरु हो गई है. नीलामी में सभी टीमों ने अपनी स्क्वाड को मजबूत कर लिया है. इस बार कई खिलाड़ियों की टीमें बदल गई हैं. अगले सीजन बहुत से बड़े खिलाड़ी किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे. वहीं जिस टीम के पास सबसे ज्यादा खतरनाक फिनिशर होते हैं उनकी मैच जीतने की चांस भी बढ़ जाते हैं, तो चलिए जानते हैं कि अगले सीजन किस टीम के पास सबसे मजबूत फिनिशर्स मौजूद हैं.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के पास हार्दिक पांड्या हैं जो अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. हार्दिक के पास वो क्षमता है कि आखिरी कुछ ओवर में ही वो खेल को पूरी तरह से पलट सकते हैं. हार्दिक पांड्या की आईपीएल मैचों की बात करें तो अब तक उन्होंने 137 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 145.62 की स्ट्राइक रेट और 28.69 के औसत से 2525 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 फिफ्टी लगाई हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में से एक डेविड मिलर को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. LSG ने उन्हें 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा. मिलर के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता है और वो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. मिलर ने अब तक 130 आईपीएल मैचों में 139.24 की स्ट्राइक रेट और 36.55 के औसत से 2924 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद के पास हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक फिनिशर मौजूद हैं. हेनरिक क्लासेन ने IPL 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 171.07 की स्ट्राइक रेट और 39.92 के औसत से 479 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले. क्लासेन ने पिछले सीजन में 19 चौके और 38 छक्के लगाए. क्लासेन अब IPL 2025 में भी अपनी टीम के लिए मैच वीनिंग पारी खेलते नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के ओपनिंग करेगा इंग्लैंड का ये खतरनाक बल्लेबाज! RCB भी है तैयार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, SRH के लिए बल्ले से मचा चुका है धमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने कर दी है ये बड़ी गलती, कहीं फिर टूट ना जाए चैंपियन बनने का सपना
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/mi-srh-lsg-have-best-finisher-in-ipl-2025-8415434