Sports – IPL 2025: हार्दिक पांड्या नहीं, अगले सीजन इस भारतीय ऑलराउंडर की होगी धूम, टीम ने दिए हैं 6 करोड़ #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में अगर किसी भारतीय ऑलराउंडर के प्रदर्शन पर फैंस की नजरे टिकी होती हैं तो वो हैं हार्दिक पांड्या. हार्दिक अपनी तेज गेंदबाजी या फिर विस्फोटक बल्लेबाजी से अपनी टीमों को मैच जीतवाते रहे हैं. लेकिन आईपीएल 2025 में एक दूसरा भारतीय ऑलराउंडर अपने दमदार प्रदर्शन से उनकी लोकप्रियता को टक्कर दे सकता है.
ये खिलाड़ी देगा चुनौती
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या को जिस भारतीय ऑलराउंडर से प्रदर्शन के आधार पर चुनौती मिलेगी वो है नीतिश कुमार रेड्डी. नीतिश ने आईपीएल 2024 से ही जब भी और जहां भी जिस भी फॉर्मेट में मौका मिला है वहां दमदार प्रदर्शन किया है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही माना जा रहा है कि इस बार हार्दिक की तरह ही दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाला ये ऑलराउंडर अपने प्रदर्शन से हार्दिक को चुनौती दे सकता है.
टीम ने दिए 6 करोड़
नीतिश कुमार रेड्डी ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. नीतिश ने 13 मैचों की 11 पारियों में 303 रन बनाए थे. इसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. 21 छक्के लगाने वाले नीतिश ने टीम को कई मैच अकेले दम जिताए थे. ऐसे में उनकी क्षमता देखते हुए SRH ने उन्हें 6 करोड़ में रिटेन कर लिया था और अगले सीजन में वे कमिंस, हेड और अभिषेक की तरह ही टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन
नीतिश रेड्डी को आईपीएल 2024 में किए प्रदर्शन के आधार पर ही बांग्लादेश सीरीज के दौरान टीम इंडिया में मौका दिया गया था. इस खिलाड़ी ने टी 20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. 3 टी 20 में 74 रन की श्रेष्ठ पारी सहित 90 रन बनाने वाले नीतिश ने 3 विकेट भी लिए. टी 20 में उनके प्रदर्शन से खुश होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका दिया गया है जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. 2 टेस्ट में 2 विकेट लेने के साथ ही 163 रन बना चुके हैं. इसी प्रदर्शन के आधार पर माना जा रहा है कि वे इस बार IPL में अपने प्रदर्शन से हार्दिक की चमक फीकी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी मुसीबत है ये खिलाड़ी, हर मैच में बन रहा हार की वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, CSK का था अहम हिस्सा
ये भी पढ़ें- Pat Cummins: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/not-hardik-pandya-but-nitish-kumar-reddy-will-be-favourite-indian-all-rounder-to-watch-in-ipl-2025-srh-has-bought-him-for-6-crores-8028781