Sports – IPL 2025: RCB पहुंचे भुवनेश्वर कुमार रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनेंगे #INA

Bhuvneshwar Kumar IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए एसआरएच ने जब अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी तो उसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम नहीं था. उम्मीद की जा रही थी कि ऑक्शन में एसआरएच भुवी को खरीद लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. SRH ने कोशिश जरुर की लेकिन भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ की बड़ी राशि में आरसीबी ने खरीद लिया. अगले सीजन में भुवी नई टीम के मुख्य गेंदबाज के रुप में नजर आएंगे. 

11 साल का छूटा साथ 

भुवनेश्वर कुमार 2014 से ही एसआरएच के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन 11 साल के बाद उनका इस टीम के साथ रिश्ता खत्म हो चुका है. SRH के लिए भुवी का प्रदर्शन शानदार रहा है और 2016 में टीम को चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. इसी टीम के साथ रहते हुए 2 बार उन्होंने पर्पल कैप का खिताब भी जीता. लेकिन अगले सीजन में उनकी पेस के साथ स्विंग होती उनकी गेंदों का सामना एसआरएच को करना होगा क्योंकि उनकी जर्सी पर अब SRH नहीं बल्कि RCB लिखा होगा. 

SRH के लिए ऐसा रहा है करियर 

2014 से लेकर 2024 के बीच SRH के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 135 मैचों में 157 विकेट लिए. 2014, 2016 और 2017 का सीजन उनके लिए बेहतरीन रहा. क्रमश: उन्होंने 20, 23 और 26 विकेट लिए. 2016 में SRH चैंपियन रही थी और उसमें भुवी का बड़ा योगदान रहा था. 2016 और 2017 में लगातार 2 साल पर्पल कैप विनर भुवनेश्वर कुमार ही थी. बता दें कि सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. 

IPL 2025 में रच सकते हैं इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी के साथ खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार इतिहास रच सकते हैं. दरअसल, भुवनेश्वर 2011 से 2024 के बीच 176 मैचों में 181 विकेट ले चुके हैं. अगर वे 19 विकेट और ले लेंगे तो उनके 200 विकेट हो जाएंगे और ऐसा करने वाले वे लीग के इतिहास के पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. फिलहाल वे चौथे स्थान पर हैं. 160 मैच में 205 विकेट के साथ चहल पहले, 192 मैच में पीयूष चावला 192 विकेट लेकर दूसरे और 161 मैच में 183 विकेट लेकर ब्रावो तीसरे नंबर पर हैं.  बता दें कि 2014 में एसआरएच से जुड़ने से पहले भुवी 2009 से 2010 आरसीबी और 2011 से 2013 तक पुणे वारियर्स का हिस्सा रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ही बनेंगे, ये रहे 3 बड़े कारण

ये भी पढ़ें-  BCCI: चैंपियंस ट्रॉफी पर विवाद और बढ़ा, बीसीसीआई के इस कदम का जवाब कैसे देगी PCB?

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 10 साल साल बाद रोहित शर्मा ने किया ये काम, खत्म हुआ लंबा इंतजार, देखें Video


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/bhuvneshwar-kumar-can-be-the-first-pacer-to-take-200-wickets-in-ipl-history-during-ipl-2025-7669276

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News