Sports – IPL 2025: RCB ने 21 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर सही लगाया दांव, डेब्यू टेस्ट में ही जड़ दिया शानदार फिफ्टी #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के 21 साल के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथल को 2.60 करोड़ में खरीदा था. इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला, लेकिन वो पहली पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ इंग्लैड को जीत दिलाई है. 

जैकब बेथल ने फिफ्टी जड़ इंग्लैड को दिलाई जीत

इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड की टीम ने 105 रनों की लक्ष्य को महज 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जैकब बेथल ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 37 गेंदों नाबाद 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं जो रूट 23 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई.

ऐसा रहा मुकाबला

इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 499 रनों पर सिमट गई. फिर न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 254 रन ही बना पाई और इंग्लैंड को सिर्फ 150 रनों का ही टारगेट मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: नीलामी में इन 3 टीमों ने नहीं खरीदा एक भी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर, वजह कर देगी हैरान

यह भी पढ़ें:  Marco Jansen: मार्को यानसन ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, डरबन में की मुथैया मुरलीधरन की बराबरी



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/royal-challengers-bengaluru-buy-jacob-bethell-for-ipl-2025-and-he-hits-fifty-in-just-37-ball-in-nz-vs-eng-test-7662217

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science