Sports – IPL 2025: RCB से ऑक्शन में हो गईं ये 3 बड़ी गलतियां, कुछ भी कर ले नहीं सुधर पाएगी अब हालत #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से सभी टीमों ने अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा. 83 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने भी खूब बोली लगाई. लेकिन नीलामी में RCB से 2 ऐसी बड़ी गलतियां हो गई हैं, जिसका खामियाजा अब उसे आने वाले सीजन में भुगतना पड़ेगा.
मोहम्मद सिराज के लिए नहीं यूज किया RTM
IPL 2025 में कई खिलाड़ियों की टीमें बदलीं, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल रहा. सिराज को RCB ने रिटेन करके नीलामी में उतारा था. लेकिन ऐसा लग रहा था कि फ्रेंचाइजी अपने इस पुराने पेसर के लिए RTM का इस्तेमाल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम ने उन्हें आसानी से जाने दिया.
जबकि आरसीबी के पास ये कार्ड मौजूद था. ऐसे में तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने फ्रेंचाइजी के फैसले पर सवाल उठाए हैं कि सिराज को वापस ना खरीदना टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है.
किसी भी कैप्टेंसी ऑप्शन को नहीं खरीदा
आईपीएल नीलामी के दौरान उस वक्त सभी हैरान रह गए, जब आरसीबी ने किसी भी बड़े खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाई. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नामों को खरीदना ही नहीं चाहा. ये फैसला किसी को भी समझ नहीं आया, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को पहले ही रिलीज कर दिया था. ऐसे में उन्हें नीलामी से एक कैप्टन को खरीदने की जरूरत थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. यकीनन ये गलती RCB को IPL 2025 में भारी पड़ सकता है.
विल जैक्स को भी जाने देना है गलती
RCB ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले विल जैक्स को रिलीज कर दिया था. लेकिन, हैरान करने वाली बात ये थी कि फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार प्लेयर के लिए 5.25 करोड़ रुपये में भी RTM को यूज नहीं किया. जी हां, जैक्स जिन्होंने पिछले सीजन 175.57 की स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए थे. लेकिन, आरसीबी ने विस्फोटक बल्लेबाज को आसानी से जाने दिया, जो उनकी सबसे बड़ी गलती रही है. अब आने वाले सीजन में उन्हें इस गलती के लिए पछताना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ ये खूंखार बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, जरा भी नहीं खलने देगा ईशान किशन की कमी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाज हो जाएं सावधान, इन 3 टीमों के पास हैं खतरनाक फिनिशर्स, बैक टू बैक 6 लगाने में हैं माहिर
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-did-2-blunders-in-ipl-2025-mega-auction-which-will-be-harmful-for-them-7776414