Sports – IPL 2025: RCB मेरे साथ ऐसा करेगी मुझे विश्वास नहीं था, दिग्गज खिलाड़ी का हैरान करने वाला बयान #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन आरसीबी (RCB) के लिए मिला जुला रहा. टीम को कुछ खिलाड़ियों को खरीदने के लिए प्रशंसा मिली वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए RTM का इस्तेमाल न करने और फिर कुछ के लिए बोली न लगाने के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ा. अब एक दिग्गज खिलाड़ी ने आरसीबी को लेकर बयान दिया है जो काफी चर्चा में है.

RCB के लिए दिग्गज ने क्या कहा?

IPL 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा था. लंबे समय तक SRH का हिस्सा रहे भुवी पर आरसीबी ने बड़ा भरोसा जताया. ऑक्शन में लगभग 20 दिन के बाद भुवी ने टीम को लेकर आधिकारिक बयान दिया है जिसमें उन्होंने टीम द्वारा अपने लिए इतनी बड़ी बोली लगाकर खरीदे जाने को हैरान करने वाला साथ खुश करने वाला फैसला बताया है.

मुझे अंदाजा नहीं था

टीम का आधिकारिक हिस्सा बनने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने पहला आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है, आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए वीडियो में भुवी ने कहा है कि, आरसीबी में वापस आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. लेकिन ऑक्शन में टीम मेरे लिए बोली लगाएगी और खरीदेगी इसका अंदाजा मुझे बिल्कुल नहीं था. ऑक्शन में मुझे अपने साथ जोड़ने के बाद आरसीबी के कोच और निदेशक ने मुझे कॉल किया था. मैं अगले सीजन टीम के लिए खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं. 

14 साल बाद वापसी

भुवनेश्वर कुमार पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. वे 2009 और 2010 में टीम का हिस्सा थे. अब 14 सीजन के बाद वे फिर से टीम की जर्सी में दिखेंगे. बता दें कि 2013 से 2024 तक SRH के लिए खेलने वाले भुवी IPL इतिहास के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं. वे 176 मैचों में 181 विकेट ले चुके हैं. उनके आने से आरसीबी की गेंदबाजी निश्चित रुप से मजबूत हुई है. उनकी पेस, स्विंग बेंगलुरु के मौसम के अनुकूल है और इस टीम को बड़ा फायदा हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-   Ajinkya Rahane: कोई नहीं है टक्कर में, मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे की तबाही, बने टॉप स्कोरर, 7 पारियों में ठोके इतने रन

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान टीम से ड्रॉप होते ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस हुई और मजबूत, टीम से जुड़ा विश्व कप विजेता ये दिग्गज



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/i-did-not-believe-that-rcb-would-buy-me-for-ipl-2025-says-bhuvneshwar-kumar-8438252

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News