Sports – IPL 2025: RCB की प्लेइंग-11 होगी बिलकुल ऐसी, देखिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चुन-चुनकर खिलाड़ी खरीदे. लेकिन, अभी तक उन्होंने अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि विराट कोहली एक बार फिर RCB की कमान संभालते दिख सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि आरसीबी पहले मैच में किन खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकती है, जो उसे मैच जिताकर लौटें.
कौन होगा RCB का कप्तान?
IPL 2025 नीलामी में कई कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर थे, लेकिन RCB ने किसी को भी नहीं खरीदा. इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम का कप्तान आखिर कौन होगा? रिपोर्ट्स की मानें, तो विराट कोहली ही अगले सीजन टीम की कप्तानी करेंगे. वैसे भी इस टीम ने किसी भी ऐसे प्लेयर को नहीं खरीदा है, जो अपकमिंग सीजन में ये जिम्मेदारी संभाल सके.
बल्लेबाजी इकाई अहम
फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद विराट कोहली के साथ ओपनिंग कौन करेगा? RCB ने नीलामी से फिल सॉल्ट को खरीदा है, जो IPL 2025 में ओपनिंग के लिए विराट के साथ आ सकते हैं. उसके बाद रजत पाटीदार तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर जितेश शर्मा, नंबर-5 पर लियाम लिविंस्टोन और 6वें नंबर पर टिम डेविड बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.
इस तरह RCB की बल्लेबाजी इकाई काफी मजबूत दिख रही है, क्योंकि लिविंगस्टोन और टिम डेविड विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो पारी को फिनिश करना बखूबी जानते हैं.
गेंदबाजी इकाई
IPL 2025 के पहले मैच में आरसीबी की प्लेइंग-इलेवन में गेंदबाजी इकाई पर सभी की नजरें होंगी. भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और जैकब बैथेल पेसर के रूप में और क्रुणाल पांड्या स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं.
RCB की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जेकब बैथेल, जोश हेजलवुड.
RCB फुल स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस से नीलामी में हुई एक ऐसी गलती, जिसका हर एक मैच में होगा पछतावा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-predicted-playing-11-for-ipl-2025-first-match-7784016