Sports – IPL 2025: RR का रिटेंशन लिस्ट तैयार! यशस्वी जायसवाल के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी राजस्थान #INA

RR Retained Players List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. 31 अक्टूबर तक सभी टीमों को अपने रिटेंशन लिस्ट को बीसीसीआई को सौंपनी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) की रिटेंशन लिस्ट पर भी सबकी नजर रहने वाली है, क्योंकि टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम रिटेन करना चाहेगी, लेकिन कुछ को मजबूरी में रिलीज करना पड़ेगा. कई सवाल हैं कि राजस्थान संजू सैमसन, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और जोस बटलर में से किसे-किसे रिटेन करेगी.

संजू सैमसन और रियान पराग को रिटेन करेगी RR

अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के लिए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), यशस्वी जायसवाल और रियान पराग समेत अपने अहम खिलाड़ियों को रिटेन करना का प्लान तैयार कर रही है. वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल पर RR राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसके अलावा IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले संदीप शर्मा को भी राजस्थान रिटेन कर सकती है. इसके अलावा जोस बटलर और ट्रेंट बोल्ट का भी नाम शामिल है, लेकिन टीम के लिए इतने खिलाड़ियों को रिटेन करना संभव नहीं होगा क्योंकि इसके के लिए टीम को 79 करोड़ खर्च करने होंगे जो बड़ी रकम है. 

कहां होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन?

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया जा सकता है. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI 2 शहरों के नाम पर विचार कर रहा है, जहां ऑक्शन का आयोजन हो सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने सऊदी अरब में मेगा ऑक्शन को करवाने का फैसला ले लिया है. ऐसे में बीसीसीआई को अब रियाद और जेद्दा में से किसी एक को चुनना पड़ेगा. BCCI की ओर से जल्द ही मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गलती से खरीदे गए इस खिलाड़ी को रिटेन करने जा रही है PBKS! करोड़ों लुटाने को तैयार

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR के इस विदेशी खिलाड़ी का रिटेन किया जाना तय, रिटेंशन से पहले शाहरुख खान के साथ वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पहले दुश्मनी फिर दोस्ती और अब विराट कोहली के साथ खेलेगा ये खिलाड़ी! ऑक्शन में बड़ा दांव लगाएगी RCB


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/sanju-samson-yashasvi-jaiswal-almost-set-to-retain-by-rajasthan-royals-before-ipl-2025-rr-retained-players-list-7369696

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News