Sports – IPL 2025: संजू सैमसन और RR को लगा तगड़ा झटका, टीम के चैंपियन खिलाड़ी ने छोड़ा साथ #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमों का स्कवॉड कैसा होगा ये अब सबसे सामने है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने अपनी अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदा है और अपने स्कवॉड को मजबूत किया है लेकिन अगले सीजन से पहले आरआर यानि राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार खिलाड़ी अगले सीजन दूसरी जर्सी में दिखेगा.
3 साल बाद छूटा साथ
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को युजवेंद्र चहल की बड़ी कमी खलने वाली है. चहल पिछले 3 साल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं लेकिन इसके बावजूद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और ऑक्शन में भी खरीदने के गंभीर नहीं थी और चहल को जाने दिया. चहल जैसे बड़े गेंदबाज जिसका प्रदर्शन शानदार रहा है, उसे छोड़ना अगले सीजन में टीम के लिए घातक हो सकता है. आकाश चोपड़ा ने भी इस बात को कहा है और चहल को छोड़ना आरआर के लिए सबसे बड़ी भूल बताई है. टीम के पास अब ऐसा कोई स्पिनर नहीं है जिसका IPL रिकॉर्ड चहल की टक्कर का हो.
ऐसा रहा प्रदर्शन
चहल 2022 में आरआर के साथ जुड़े थे. 2022 से लेकर 2024 के बीच उन्होंने टीम के लिए 46 मैच खेले और 66 विकेट लिए. 2022 में आरआर को फाइनल में पहुंचाने में चहल की बड़ी भूमिका रही थी. उस सीजन इस गेंदबाज ने 27 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप का खिताब जीता था.
नंबर 1 गेंदबाज
युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनके सबसे ज्यादा विकेट हैं. चहल ने 2013 से 2024 के बीच 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं. वे आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. आरआर से पहले चहल आरसीबी और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं. 2025 में ये चैंपियन गेंदबाज पंजाब किंग्स के लिए खेलता हुआ दिखेगा. पंजाब ने 18 करोड़ में खरीद उन्हें लीग के इतिहास का सबसे महंगा स्पिनर बना दिया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी, सामने आने से थर्र थर्र कांपते हैं गेंदबाज, खड़े खड़े लगाता है छक्के
ये भी पढ़ें- Babar Azam: पाकिस्तान में बाबर आजम की हुई घनघोर बेइज्जती, छोटे बच्चे ने दिखा दी औकात, देखें Video
ये भी पढ़ें- एडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हुई बदतमीजी, BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-sanju-samson-and-rajasthan-royals-key-player-yuzvendra-chahal-said-good-bye-to-rr-7775673