Sports – IPL 2025 Team Owners: RCB से CSK तक… जानिए सभी 10 टीमों के मालिकों के नाम, रईस बिजनेसमैन हैं लिस्ट में शामिल #INA

IPL 2025 Teams Owners List: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी 10 टीमें अगले सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं. क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा है. कहीं रिकॉर्ड्स की बातें हो रही हैं, तो कहीं खिलाड़ियों की. लेकिन, आइए इस बीच हम आपको सभी 10 टीमों के मालिकों के बारे में बताते हैं… आखिर किस टीम का मालिक कौन है… 

IPL 2025 किस टीम का मालिक कौन 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

RCB का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है, जो ब्रिटिश स्पिरिट कंपनी डियाजियो की सहायक कंपनी है. कई लोगों को लगता है कि RCB के मालिक विजय माल्या हैं. लेकिन, आपको बता दें, 2008 में जब RCB फ्रैंचाइजी आई थी तब विजय माल्या ने ही उसे खरीदा था. दरअसल माल्या उस समय यूनाइटेड स्पीरिट्स नाम की कंपनी के चेयरमैन हुआ करते थे, मगर RCB को अकेले माल्या ने खरीदा हुआ था. बता दें कि यूनाइटेड स्पीरिट्स, UB ग्रुप की ही एक कंपनी है लेकिन विजय माल्या अब इसके चेयरमैन नहीं हैं.

लखनऊ सुपर जाइंट्स

LSG की ब्रांड वैल्यू 8,236 करोड़ रुपये है. इस टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के पास है, जो RPSG Group के मालिक उद्योगपति संजीव गोयनका के नेतृत्व वाली कंपनी है.

गुजरात टाइटंस

ये टीम सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) के नेतृत्व वाली है. इसके मालिक Steve Koltes और Donald Mackenzie हैं.

मुंबई इंडियंस 

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस का मालिकाना हक भारत के मशहूर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स का मालिकाना हक Royal Multisport Pvt. Ltd. के पास है और टीम के मालिक मनोज बडले (Manoj Badale) और लचलान मर्डोक (Lachlan Murdoch) हैं.

दिल्ली कैपिटल्स

DC की ओनरशिप GMR Group और JSW Group के पास सामूहिक रूप से है. इसके चेयरपमैन पार्थ जिंदल हैं, जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान भी काफी एक्टिव दिखे थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स 

KKR की ओनरशिप रेड चिली एंटरटेनमेंट के पास है. इसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, एक्ट्रेस जूही चावला और जय मेहता के पैसे लगे हुए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स

5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम का मालिक गूगल पर सर्च करने पर मिली जानकारी के हिसाब से ये टीम चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड, जो इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड का हिस्सा है, चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक है. एन. श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि CSK के मालिक एन श्रीनिवासन हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना हक Sun TV Network के पास है और इसकी CEO काव्या मारन हैं. काव्या सन ग्रुप के फाउंडर कलानिथि मारन की बेटी हैं. आपने काव्या को ना केवल नीलामी में बल्कि मैचों के दौरान भी स्टैंड्स में SRH को सपोर्ट करते देखा होगा.

पंजाब किंग्स 

पंजाब किंग्स का मालिकाना हक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और करण पाल के पास हैं. IPL 2025 नीलामी के दौरान प्रीति जिंटा सहित टीम के बाकी ओनर्स को भी अक्सर बिडिंग करते देखा गया.

(ये सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है.)

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाज हो जाएं सावधान, इन 3 टीमों के पास हैं खतरनाक फिनिशर्स, बैक टू बैक 6 लगाने में हैं माहिर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बचकर रहना बल्लेबाजों, इन 2 चैंपियन टीमों के पास है सबसे खतरनाक पेस अटैक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-dc-mi-csk-gt-rr-lsg-kkr-srh-pbks-here-you-can-see-all-10-teams-owners-name-7776061

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News