Sports – IPL 2025: आईपीएल 2025 का एकमात्र कप्तान जिसके अंडर खेलेंगे 4 इंटरनेशनल कप्तान, 1 तो वर्ल्ड कप जीता चुका है #INA

IPL 2025: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन पहले मैच में उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. टाम इंडिया को जीत भी मिली थी, टीम इंडिया में कई एसे खिलाड़ी हैं जो कप्तानी कर चुके हैं या करने की काबिलियत रखते हैं. लेकिन इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसकी कप्तानी में बड़े-बड़े कप्तान भी खेलते हैं. ये खिलाड़ी हैं कौन हैं आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट
आईपीएल में कप्तानों का लीडर
हार्दिक पंड्या के साथ इस बार 2025 में भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. मजेदार बात ये है कि उनकी टीम में टीम इंडिया के 4 कप्तान खेलेंगे.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी कप्तानों में से एक हैं. फिलहाल वो टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन आईपीएल में वो हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं. वो भी मुंबई इंडियंस में हार्दिक पंड्या की टीम का हिस्सा हैं.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव, जो टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं बो भी मुंबई इंडियंस में खेलते हैं. हार्दिक की कप्तानी में सूर्यकुमार से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा हाल ही में एमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान थे. वो भी इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.
हार्दिक पर है टीम मैनेजमेंट को भरोसा
मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट को हार्दिक पांड्या पर पूरा भरोसा है. पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी संभाली थी, हालांकि टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था लेकिन हार्दिक पांड्या ने गुजरात की टीम को एक बार चैंपियन बनाया और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचाया, था हार्दिक के अंडर में टीम नें शानदार प्रदर्शन किया था,ऐसे में MI की टीम को इस बार के आइपीएल में हार्दिक से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
हार्दिक पंड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में बड़े खिलाड़ी और कप्तान भी खेलते हैं. उनकी लीडरशिप में टीम मजबूत दिखती है और आगे चलकर वो टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं. इस आईपीएल में देखना होगा कि वो किस तरह से अपनी टीम को आगे बढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/the-only-captain-of-ipl-2025-under-whom-4-international-captains-will-play-one-of-whom-has-already-won-the-world-cup-7777257