Sports – IPL 2025: पहली बार कप्तानी करते नजर आ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, 2 के नाम IPL में शतक है #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है. लीग की सभी 10 टीमों ने अपने अपने स्कवॉड बना लिए हैं. अधिकांश टीमों के पास कप्तान हैं या फिर ये लगभग निश्चित है कि कप्तान कौन बनेगा. लेकिन 3 ऐसी टीमें हैं जिनको अगले सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त करना है. फिलहाल इन तीनों टीमों का कप्तान कौन होगा. इस पर तस्वीर साफ नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि ये तीनों ही टीमें ऐसे खिलाड़ियों को कप्तान बनाने पर विचार कर रही हैं जिन्होंने पूर्व में IPL में कप्तानी नहीं की है.
वेंकटेश अय्यर
IPL 2024 का खिताब जीतने वाली केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था, जो लंबे समय से टीम से जुड़े रहे हैं. वेंकटेश को इतनी बड़ी कीमत मिलने के बाद माना जा रहा है कि केकेआर उन्हें अपना अगला कप्तान बना सकती है. वेंकटेश के पास पूर्व में IPL में कप्तानी का अनुभव नहीं है. हालांकि केकेआर की कप्तानी के लिए अजिंक्य रहाणे का नाम भी चर्चा में है जो IPL में आरआर की कप्तानी कर चुके हैं, टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के कप्तान हैं.
रजत पाटीदार
IPL 2025 के लिए आरसीबी ने भी अबतक अपना कप्तान नियुक्त नहीं किया है. टीम किसी युवा चेहरे की तलाश में है. आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ में रिटेन किया था. वे टॉप ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और आरसीबी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. इसलिए 31 साल के खिलाड़ी को आरसीबी अपना कप्तान बना सकती है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी कप्तानी में मध्यप्रदेश को फाइनल में पहुंचा चुके रजत को IPL में कप्तानी का अनुभव नहीं है.
अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के पास भी कप्तान नहीं है. टीम के स्कवॉड में फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल के रुप में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय के साथ साथ IPL में कप्तानी का अनुभव रखते हैं. फाफ 40 साल के हो चुके हैं और राहुल को कप्तान बनाकर डीसी उनपर कोई दबाव नहीं बनाना चाहेगी. राहुल को बतौर खिलाड़ी प्रदर्शन के लिए स्वतंत्र रखा जा सकता है. ऐसे में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को डीसी अपना अगला कप्तान बना सकती है. अक्षर ने भी पूर्व में कप्तानी नहीं की है.
ये भी पढ़ें- ZIM vs AFG: गेंद के बाद बल्ले से चमके अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में अफगानिस्तान को बनाया चैंपियन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 31 साल का ये खिलाड़ी बनना चाहता है RCB का कप्तान, फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ा
ये भी पढ़ें- IPL का बदकिस्मत खिलाड़ी, 7 वीं टीम के लिए खेलेगा, एक बार भी हाथ नहीं आई है ट्रॉफी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ipl-2025-venkatesh-iyer-axar-patel-rajat-patidar-can-be-first-time-captain-8440962