Sports – IPL 2025: गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाएगा उनका ये 2.60 करोड़ वाला खिलाड़ी, शतक लगाकर दिए संकेत #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में वक्त है, लेकिन फैंस के बीच इसी की चर्चा है. जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें तैयार हैं. गुजरात टाइटंस की बात करें, तो फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में काफी धांसू खिलाड़ी अपने साथ जोड़े. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड का भी रहा. रदरफोर्ड आज कल काफी चर्चा में बने हुए हैं. 1.50 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा.
बांग्लादेश के खिलाफ मचाया गदर
मौजादू समय में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मैच में शेरफेन रदरफोर्ड सबसे बड़े हीरो बनकर सामने आए. सीरीज का पहला मुकाबला सेंट किट्स के मैदान पर खेला गया था, जहां रदरफोर्ड ने 295 रन का टारगेट का पीछा करते हुए केवल 77 गेंदों पर शतक ठोक दिया.
शेरफेन रदरफोर्ड ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए केवल 80 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 लंबे-लंबे छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 142 का रहा.
रदरफोर्ड का रिकॉर्ड प्रदर्शन
शतक के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान रदरफोर्ड के नाम पर दर्ज हो गया है. दरअसल, शेरफेन रदरफोर्ड विंडीज के लिए अपनी वनडे करियर की पहली 8 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रदरफोर्ड अब तक 10 मैचों की 8 पारियों में 443 रन बना चुके हैं. इस मामले में उन्होंने डेस्मंड हेन्स (8 पारी और 405 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा.
गुजरात के लिए फायदे का सौदा
शेरफेन रदरफोर्ड की फॉर्म गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 में फायदे का सौदा हो सकती है. रदरफोर्ड ने अब तक आईपीएल के 10 मैचों में 101.92 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 106 रन बनाए हैं और वह 1 विकेट भी ले चुके हैं. आईपीएल में वो दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वह IPL 2025 में गुजरात के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘पढ़ा-लिखा होना जरूरी है…’ PHD कर रहा है KKR का ये बल्लेबाज, फ्यूचर के लिए बनाया है स्पेशल प्लान
ये भी पढ़ें: How to Become Cheerleader in IPL: चीयरलीडर्स बनने के लिए चाहिए ये क्वालिटीज, अगर आपमें हैं तो कमा सकती हैं लाखों
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/gujarat-titans-batsman-sherfane-rutherford-hit-century-against-bangladesh-ahead-ipl-2025-8314325