Sports – IPL 2025: विराट कोहली के ओपनिंग करेगा इंग्लैंड का ये खतरनाक बल्लेबाज! RCB भी है तैयार #INA
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया, लेकिन आरसीबी की कप्तानी अभी भी तय नहीं है कि कौन करेगा. ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली कप्तानी की जिम्मा संभाल सकते हैं, लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगले सीजन भी कोहली का ओपनिंग करना तय है. ऐसे में कोहली के साथ इंग्लैंड के फिलिप साल्ट को ओपनिंग का मौका मिल सकती है. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.
कोहली के साथ साल्ट कर सकते हैं ओपनिंग
विराट कोहली पिछले कई सीजन से आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और कई शानदार पारियां खेली है. अब IPL 2025 में कोहली के साथ फिल साल्ट को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. साल्ट IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. उन्होंने KKR के लिए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया था.
बतौर ओपनर ऐसा रहा है साल्ट का प्रदर्शन
Phil Salt इंग्लैंड के लिए टी20 में बतौर ओपनर खेलते हैं. उन्होंने बतौर ओपनर 30 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1028 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं वनडे में भी वो बतौर ओपनर खेल चुके हैं. साल्ट ने ओपनिंग करते हुए 16 मैचों में 510 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं.
साल्ट का टी20 करियर
फिलिप साल्ट अब तक 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 1106 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन है. वहीं ओवरऑल उनके टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो साल्ट ने 268 टी20 मैचों में 6517 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 41 अर्धशतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, SRH के लिए बल्ले से मचा चुका है धमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने कर दी है ये बड़ी गलती, कहीं फिर टूट ना जाए चैंपियन बनने का सपना
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस बार फाइनल में इन 2 टीमों की हो सकती है भिड़ंत, बदल जाएगा आईपीएल का इतिहास
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/virat-kohli-likely-open-with-phil-salt-for-rcb-in-ipl-2025-8415315