Sports – IPL 2025: KKR का कप्तान बनना चाहता है ये खूंखार खिलाड़ी, अजिंक्य रहाणे का कट सकता है पत्ता #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने में अभी समय है, लेकिन सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. अगले सीजन के लिए कुछ टीमों के कप्तान तो तय हैं, लेकिन ज्यादातर टीमों को अपना कप्तान चुनना है. इन टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी शामिल है. श्रेयस अय्यर का टीम से अलग होने के बाद केकेआर के सामने आगामी सीजन के लिए नया कप्तान खोजना भी चैलेंज बन गया है. इसी बीच मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ की रकम पाने वाले वेंकटेश अय्यर ने KKR के कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की है.
KKR का कप्तान बनना चाहते हैं वेंकटेश अय्यर!
वेंकटेश अय्यर से जब इंडियन एक्सप्रेस में हुई बातचीत में केकेआर की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, टमैं हमेशा से जिस भी टीम में जाता हूं तो वहां पर लीडरशिप का रोल भी अदा करना चाहता हूं. फिर चाहें यो मध्य प्रदेश हो, आईपीएल की टीम हो या फिर टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना. लीडर होने के नाते आप अपने विचारों और सुझावों के साथ योगदान देना चाहते हैं.ट
उन्होंने आगे कहा, टइसके लिए आपको कप्तानी के टैग की जरूरत नहीं है. इसलिए हमेशा मैं ड्रेसिंग रूम में लीडर बनना चाहता हूं. अगर मुझे कप्तान बनाते हैं तो ऐसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. अब देखते हैं कि आगे मेरे लिए उनके पास क्या प्लान है.ट
अजिंक्य रहाणे में भी KKR के कप्तान की रेस में शामिल
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में केकेआर ने भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में रहाणे KKR की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं, लेकिन इस रेस में वेंकटेश अय्यर का नाम भी अब शामिल हो गया है.
Excited to have you back with us, Venkatesh! 😁 pic.twitter.com/3CmYUiRUqw
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 24, 2024
वेंकटेश अय्यर आईपीएल करियर
Venkatesh Iyer साल 2021 से KKR का हिस्सा हैं. ये गेंद और बल्ले दोनों से टीम को योगदान देते हैं. अय्यर ने अब तक 51 आईपीएल मैचों में 1326 रन बनाए हैं. इसके अलावा 3 विकेट भी हासिल किए हैं. वेंकटेश अय्यर IPL 2024 की चैंपियन टीम केकेआर का हिस्सा भी थे. इसलिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2025 के लिए वेंकटेश अय्यर को अपना नया कप्तान भी बना सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में केकेआर की कप्तानी कौन करता है.
यह भी पढ़ें: Rohit vs Shami: सबकुछ ठीक नहीं है? चोट वाले बयान पर रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच हुई थी तीखी बहस
यह भी पढ़ें: SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया, WTC की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, ऑस्ट्रेलिया को नुकसान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/venkatesh-iyer-want-to-be-a-captain-of-kkr-in-ipl-2025-8343260